निर्मम हत्या कर फेंका था शव
एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना आरोपी मानू उर्फ विनायक गुप्ता (18) निवासी ग्राम अमेहटा थाना कैमोर, शिवम पटेल (18) निवासी झुकेही थाना अमदरा जिला मैहर एवं 1 नाबालिक अपचारी बालक जो कि मृतक का करीबी रिश्तेदार है। पुलिस ने आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में मानू ने बताया कि वे लोग मिलकर झुकेही में जुआ खेलते थे। आरोपियों ने बताया कि रामभान हाल ही में 4 से 5 लाख रुपए जुआ में जीता था, जिससे उन्हें रंजिश होती थी। इसी बात को लेकर उन्होंने हत्या करने का प्लान बनाया। युवक की तीनों ने मिलकर हत्या की। लाश को नहर में फेंकने बाद बॉटल से पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद कार लेकर घर लौट आए थे। मंदिर के पास कार खड़ी कर भाग निकले थे। हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस को गुमराह कर रहे हैं।
झुकेही पुलिस नहीं कर रही थी सहयोग
युवक की शव अमदरा थाना अंतर्गत झुकेही चौकी क्षेत्र में मिला था। इसको लेकर पुलिस ने बताया कि वहां का स्टॉफ जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। आधी रात विजयराघवगढ़ एसडीओपी केके पटेल, थाना प्रभारी व स्टॉफ के साथ जांच कर रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस का सहयोग न मिलने से परेशानी जा रही थी। वहां के एसडीओपी द्वारा भी अपेक्षित सहयोग नहीं किया जा रहा था। इस पर रात में एसपी अभिजीत रंजन ने मैहर जिला के प्रभारी एसपी से बात की, जिसके बाद जीरो में कायमी हुई और मामला कैमोर पुलिस को भेजा गया।
घर गिराने व कड़ी कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन
मृतक के परिजन व ग्रामीण आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, घरों पर बुल्डोजर चलाए जाने की मांग पर अड़े रहे। एक दिन पहले सडक़ में लाश रखकर प्रदर्शन भी किया था। तहसीलदार, एसडीओपी की समझाइश के बाद माने थे। शनिवार को भी परिजनों में खासा असंतोष था। मौके पर एसडीएम महेश मंडलोई पहुंचे और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। हत्या का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने पुस्कृत करने की घोषणा की है।