शहर में बड़ा हादसा टलाखाली पड़ा खंडहर मकान गिरा’मकान गिरवाने को लेकर नगर निगम करता रहा अनदेखी’इमारत गिरने से नीचे खड़ा ऑटो पूरी तरह चकनाचूर
कटनी•Jun 07, 2020 / 06:25 pm•
Faiz
बड़ा हादसा टला : 20 साल से खंडहर पड़ा था मकान, भरभरा कर गिरा, देखें वीडियो
कटनी/ शहर के विश्वकर्मा पार्क के पास खाली पड़ा एक खंडहर मकान रविवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच भरभरा कर गिर गया। गनीमत ये रही कि, जिस समय मकान गिरा उस दौरान वहां पर कोई मौजूद नही था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इमारत का मलबा अब भी सड़क पर गिरा हुआ है। मकान का कुछ हिस्सा अभी भी लटका हुआ है। इलाके के लोगों का कहना है कि, ये खंडहर करीब 20 सालों से इसी तरह से पड़ा हुआ है, जिसके संबंध में इलाके के लोगों ने नगर निगम से कई बार शिकायत की गई है। कई बार आवेदन दिया गया है कि, इस खंडहर की हालत खस्ता है, इसे समय रहते गिराना चाहिए, लेकिन नगर निगम ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। मकान गिरने से सिर्फ एक रिक्शा चालक को नुकसान हुआ है। उसका रिक्शा टूटकर गिरने वाली इमारत की चपेट में आकर चकनाचूर हो गया। देखें खबर से संबंधित वीडियो…।
Hindi News / Katni / बड़ा हादसा टला : 20 साल से खंडहर पड़ा था मकान, भरभरा कर गिरा, देखें वीडियो