कटनी। जिले में नशे का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। स्मैक की तस्करी फुल्की के ठेले से की जा रही है। इसका खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से हुआ है। पुलिस ने फुल्की के ठेले पर दबिश देकर एक व्यक्ति को स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा है। वहीं एक अन्य व्यक्ति को नदीपार से स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है।
कटनी पुलिस ने खिरहनी क्षेत्र में फुल्की का ठेला संचालित करने वाले प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। प्रकाश के पास से 11 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। वहीं नदीपार से पुलिस ने दीपक कछार को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
बड़े तस्कर गिरफ्त से दूर
स्मैक के बड़े तस्कर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस के केवल छुटपुट कार्रवाई करके खानापूर्ति कर रही है। सूत्रों की मानें तो जिले में बाहर से आई स्मैक खपाई जाती है। अलसुबह शुरू हुआ यह कारोबार देर रात तक चलता है। छोटी-छोटी पुडिय़ा में स्मैक भरकर सप्लाई की जाती है। छोटे गुर्गों के जरिए स्मैक नशेडिय़ों तक पहुंचाई जाती है।
Hindi News / Katni / यहां भी है उड़ता पंजाब, फुल्की के ठेले में मिलती है स्मैक