script180 एकड़ पर बन रहा भव्य तीर्थंकरों का मंदिर, देशभर में होगा खास, अजब है नक्कासी | Grand Tirthankaras Temple | Patrika News
कटनी

180 एकड़ पर बन रहा भव्य तीर्थंकरों का मंदिर, देशभर में होगा खास, अजब है नक्कासी

Grand Tirthankaras Temple

कटनीNov 28, 2024 / 09:07 pm

balmeek pandey

Grand Tirthankaras Temple

Grand Tirthankaras Temple

झुरही टोला में जैन समाज द्वारा तैयार किया जा रहा चेतनोदय तीर्थ, शमोशरण मंदिर, नंदीश्वर जिनालय, संत निवास, धर्मशाला का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
अद्भुत हो रही नक्कासी, राजस्थान के कारीगर दिखा रहे महारथ

कटनी. शहर से चंद किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के समीप झुरही टोला में जैन समाज का भव्य तार्थक्षेत्र तैयार हो रहा है। गौशाला के बाद यहां पर मंदिर विश्वभर के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। जैन समाज द्वारा 180 एकड़ भूमि पर एक विशाल और भव्य तीर्थ का निर्माण किया जा रहा है, जिसे चेतनोदय तीर्थ नाम दिया गया है। यह तीर्थ आने वाले समय में पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
यह परियोजना संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद और निर्यापक श्रवण मुनि सुधा सागर महाराज की प्रेरणा से शुरू हुई। वर्ष 2012 में कटनी नगर आगमन के दौरान सुधा सागर महाराज ने गौशाला परिसर का निरीक्षण करते हुए इस स्थान पर भव्य तीर्थ बनाने की इच्छा प्रकट की थी।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

ट्रस्ट की सहमति से मिली भूमि
गौशाला की भूमि कन्हैया लाल, गिरधारी लाल जैन औषधालय ट्रस्ट के अधीन थी। गुरुदेव की भावनाओं का सम्मान करते हुए ट्रस्टियों ने इस भूमि को क्षेत्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया।
Temple of the magnificent Tirthankaras
निर्माण कार्य की प्रमुख विशेषताएं
समोशरण मंदिर:
100 बाइ 100 फीट के प्लेटफार्म पर 81 फीट ऊंचे इस मंदिर का निर्माण हो रहा है, इसे तीर्थंकरों के समोशरण की भावना को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।
नंदीश्वर जिनालय: 75 बाइ 75 फीट परिधि में 101 फीट ऊंचे इस 1008 नंदीश्वर जिनालय में 52 जिनालय और 52 जिनबिम्ब प्रतिमाएं प्रतिष्ठित की जाएंगी।

मुख्य मंदिर: 75 बाइ 100 फीट के प्लेटफॉर्म पर 111 फीट ऊंचा मंदिर तैयार किया गया है।
अन्य संरचनाएं: संत निवास, आहार शाला, धर्मशाला और आयुर्वेदिक संस्थान का निर्माण भी तीर्थ का हिस्सा है। हथकरघा और अन्य मानवसेवी योजनाएं भी यहां संचालित की जाएंगी।

पुलिस लाइन में चोरों ने की नाइट गस्त, पांच मकानों के तोड़े ताले, जेवर सहित नकद पार
समाज के योगदान से साकार हो रहा सपना
इस परियोजना में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, जैसे संतोष कुमार मालगुजार, प्रमोद कुमार, मगन जैन, प्रमोद जैन, अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन, डॉ. संदीप जैन, विनी जैन पीयूष ने भी निर्माण में योगदान दिया।
अंतिम चरण में निर्माण
मंदिरों और अन्य संरचनाओं का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। इस तीर्थ के पूर्ण होने पर यह न केवल जैन समाज के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श तीर्थ स्थल बन जाएगा। यह परियोजना आध्यात्मिकता के साथ-साथ जनकल्याण की भावना का प्रतीक है।
मकरानी के हैं कारीगर
मकरानी राजस्थान के मुख्य कारीगर फैज मोहम्मद के नेतृत्व में शमोशरण मंदिर का भव्य निर्माण 12 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। 5 माह से काम चल रहा है। एक माह से अधिक का और वक्त लगेगा।

Hindi News / Katni / 180 एकड़ पर बन रहा भव्य तीर्थंकरों का मंदिर, देशभर में होगा खास, अजब है नक्कासी

ट्रेंडिंग वीडियो