माधवनगर पुलिस ने पुलिस लाइन में हुई चोरी के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि विकास कुमार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पांचों चोरियों के प्रकरण में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच की जा रही है।
खंगाले सीसीटी कैमरे, मुखबिर तंत्र को किया तेज
पुलिस लाइन की यह चोरी पुलिस के लिए बड़ी ही चैलेजिंग है, क्योंकि जिसके कंधों पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है, वे खुद ही सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में पुलिस के लिए न सिर्फ साख पर बन आई है बल्कि उनकी अपराधियों के बीच खौफ को लेकर भी बड़ा सवाल है। इस घटना के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मुखबिर तंत्र को पुलिस ने सक्रिय किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस को बदमाशों ने चुनौती दी है, शीघ्र ही इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
शहर में हाल के कुछ वर्षों में बड़ी चोरी की वारदातें हुई हैं। इसमें माधवनगर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक बड़ी चोरियां हैं। 25 से 30-30 लाख रुपए की चोरियां हुई हैं। कुठला थाना क्षेत्र में पन्ना मोड़ पर बड़ी चोरी सहित कई वारदातें, कोतवाली थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बड़ी चोरियां, एनकेजे थाना क्षेत्र में बड़ी चोरियों का पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई है। यह पुलिस के लिए पहेली बनकर रह गई हैं। इन चोरियों के खुलासे में पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम, मुखबिर तत्र, जांबाज अफसर व कर्मचारी सभी फेल हैं।
लॉजिस्टिक हब: आठ वर्षों में अफसर नहीं बना सके कार्ययोजना, वापस मांगी जमीन
पुलिस का भरोसा दे रहा दगा
लोग अपने घर में ताला लगाकर इसलिए कहीं पर चले जाते हैं, क्योंकि उनको यह लगता है कि उनकी सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद है। पुलिस शहर व जिले में नाइट गश्त, अनुविभाग स्तरीय गश्त, अफसरों की सरप्राइज विजिट, चौक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, बदमाशों पर नकेल कसे जाने का दावा किया जाता है, लेकिन पुलिस का भरोसा लोगों को दगा दे रहा है। जब पुलिस की कॉलोनी ही सुरक्षित नहीं है तो इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर व जिले के क्या हालात होंगे। शहर की पॉश कॉलोनी व अंदर की बस्ती, सभी जगह बदमाश इत्मिनान से रैकी करते हैं, ताले चटका रहे हैं और पुलिसिया तंत्र फेल हो रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में बदमाशों ने सूने मकान को निशाना बनाया है। हजारों रुपए के जेवर लेकर बदमाश चंपत हो गए हैं। इस वारदात कों ने उस समय अंजाम दिया, जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। जानकारी के अनुसार गौरव सिंह पिता अरुण सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी क्वार्टर नंबर आरबी-2/96/डी (टैक्नीशियन सीएंड डब्ल्यू सौरभ सिंह) के यहां पर बदमाशों ने चोरी की है। गौरव सिंह ने बताया कि पूरा परिवार 24 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए सागर गया हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने ताला तोडकऱ चोरी की है। चोरों ने दो आलमारी से सोने की झुमकी, पौने 200 ग्राम वजनी चांदी की पायल, दो चांदी के सिक्के, एक मंगलसूत्र सिंगल पेंडल का, एक लॉकेट, दो हजार रुपए नकद आदि पार कर दिए हैं। पड़ोसियों ने घर में चोरी की जानकारी परिवार को दी। परिवार सागर से वापस कटनी आया और पुलिस में शिकायत की है। कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना करते हुए मामले को जांच में लिया है।