scriptचोर निकले ज्यादा चौकन्ने, पुलिस लाइन चोरी में 24 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली, इधर फिर हुई घटना | theft in police line | Patrika News
कटनी

चोर निकले ज्यादा चौकन्ने, पुलिस लाइन चोरी में 24 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली, इधर फिर हुई घटना

theft in police line

कटनीNov 28, 2024 / 08:48 pm

balmeek pandey

theft in police line

theft in police line

पुलिस लाइन में दो निरीक्षक व पुलिस कर्मचारियों के क्वार्टर में हुई चोरियों का नहीं लगा कोई सुराग, माधवनगर पुलिस ने दर्ज की एफआइआर
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में चोरों ने सूने क्वार्टर को बनाया निशाना

कटनी. चोर पुलिस से ज्यादा चौकन्ने व बलशाली हैं…। पुलिस लाइन में पांच क्वार्टरों में हुई चोरी की घटना के बाद से कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और पुलिस अफसरों के दावों की पोल खोलकर रख दी है। दूसरी ओर बड़ी घटना होने के 24 घंटे से अधिक का वक्त बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस किसी भी मामले में कोई सुराग नहीं जुटा पाई है, सिर्फ जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है।
बता दें कि माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी अंतर्गत पुलिस लाइन में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने जिले में पदस्थ रह चुकी निरीक्षक अर्चना जाट, निरीक्षक मधु पटेल सहित सहित पुलिसकर्मी गौरव गिरी, अजीत सिंह व सतीश सिंह के घर चोरी की है। लाखों के जेवर सहित नकद पार कर दिए हैं। पुलिस के लिए बदमाशों ने एकदम खुली चुनौती दी है। दूसरी ओर कुठला थाना क्षेत्र की चोरियां भी बेनतीजा हैं। इन सबके बीच कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी की घटना ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने दर्ज की एफआइआर
माधवनगर पुलिस ने पुलिस लाइन में हुई चोरी के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि विकास कुमार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पांचों चोरियों के प्रकरण में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच की जा रही है।
पुलिस लाइन में चोरों ने की नाइट गस्त, पांच मकानों के तोड़े ताले, जेवर सहित नकद पार

खंगाले सीसीटी कैमरे, मुखबिर तंत्र को किया तेज
पुलिस लाइन की यह चोरी पुलिस के लिए बड़ी ही चैलेजिंग है, क्योंकि जिसके कंधों पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है, वे खुद ही सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में पुलिस के लिए न सिर्फ साख पर बन आई है बल्कि उनकी अपराधियों के बीच खौफ को लेकर भी बड़ा सवाल है। इस घटना के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मुखबिर तंत्र को पुलिस ने सक्रिय किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस को बदमाशों ने चुनौती दी है, शीघ्र ही इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
बड़ी चोरियों से अबतक पुलिस नहीं उठा सकी पर्दा
शहर में हाल के कुछ वर्षों में बड़ी चोरी की वारदातें हुई हैं। इसमें माधवनगर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक बड़ी चोरियां हैं। 25 से 30-30 लाख रुपए की चोरियां हुई हैं। कुठला थाना क्षेत्र में पन्ना मोड़ पर बड़ी चोरी सहित कई वारदातें, कोतवाली थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बड़ी चोरियां, एनकेजे थाना क्षेत्र में बड़ी चोरियों का पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई है। यह पुलिस के लिए पहेली बनकर रह गई हैं। इन चोरियों के खुलासे में पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम, मुखबिर तत्र, जांबाज अफसर व कर्मचारी सभी फेल हैं।

लॉजिस्टिक हब: आठ वर्षों में अफसर नहीं बना सके कार्ययोजना, वापस मांगी जमीन

पुलिस का भरोसा दे रहा दगा
लोग अपने घर में ताला लगाकर इसलिए कहीं पर चले जाते हैं, क्योंकि उनको यह लगता है कि उनकी सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद है। पुलिस शहर व जिले में नाइट गश्त, अनुविभाग स्तरीय गश्त, अफसरों की सरप्राइज विजिट, चौक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, बदमाशों पर नकेल कसे जाने का दावा किया जाता है, लेकिन पुलिस का भरोसा लोगों को दगा दे रहा है। जब पुलिस की कॉलोनी ही सुरक्षित नहीं है तो इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर व जिले के क्या हालात होंगे। शहर की पॉश कॉलोनी व अंदर की बस्ती, सभी जगह बदमाश इत्मिनान से रैकी करते हैं, ताले चटका रहे हैं और पुलिसिया तंत्र फेल हो रहा है।
theft in police line katni
…इधर चोरों ने साफ किए जेवर
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में बदमाशों ने सूने मकान को निशाना बनाया है। हजारों रुपए के जेवर लेकर बदमाश चंपत हो गए हैं। इस वारदात कों ने उस समय अंजाम दिया, जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। जानकारी के अनुसार गौरव सिंह पिता अरुण सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी क्वार्टर नंबर आरबी-2/96/डी (टैक्नीशियन सीएंड डब्ल्यू सौरभ सिंह) के यहां पर बदमाशों ने चोरी की है। गौरव सिंह ने बताया कि पूरा परिवार 24 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए सागर गया हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने ताला तोडकऱ चोरी की है। चोरों ने दो आलमारी से सोने की झुमकी, पौने 200 ग्राम वजनी चांदी की पायल, दो चांदी के सिक्के, एक मंगलसूत्र सिंगल पेंडल का, एक लॉकेट, दो हजार रुपए नकद आदि पार कर दिए हैं। पड़ोसियों ने घर में चोरी की जानकारी परिवार को दी। परिवार सागर से वापस कटनी आया और पुलिस में शिकायत की है। कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना करते हुए मामले को जांच में लिया है।

Hindi News / Katni / चोर निकले ज्यादा चौकन्ने, पुलिस लाइन चोरी में 24 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली, इधर फिर हुई घटना

ट्रेंडिंग वीडियो