scriptRussia Ukraine War : भारत लौटी छात्रा ने जंग के हालात पर दिया बड़ा अपडेट, सरकार से की अहम अपील | girl returned india to Ukraine gave big update on war situation | Patrika News
कटनी

Russia Ukraine War : भारत लौटी छात्रा ने जंग के हालात पर दिया बड़ा अपडेट, सरकार से की अहम अपील

-यूक्रेन से सुरक्षित कटनी पहुंची बेटी-परिजनों में नहीं खुशी का ठिकाना -सरकार के प्रयास को परिवार ने सराहा-अन्य फंसे छात्रों को वापस लाने की अपील
 

कटनीMar 02, 2022 / 02:44 pm

Faiz

News

Russia Ukraine War : भारत लौटी छात्रा ने जंग के हालात पर दिया बड़ा अपडेट, सरकार से की अहम अपील

 

यह भी पढ़ें- UN काउंसिल में भारत का समर्थन न मिलने की नाराजगी, यूक्रेनी सैनिक भारतीय छात्रों पर निकाल रहे गुस्सा


मां की चिंता दूर हुई

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88fm4t

बता दें कि, कटनी के गर्ल्स कॉलेज में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ हेमलता सिंह की बेटी सुनिधि सिंह युक्रेन के टर्नोपिल नेशनल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। इस साल उसका तृतीय वर्ष है। वो 2019 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थी और टर्नोपिल नेशनल यूनिवर्सिटी में एडमीशन लेकर यूक्रेन में हाउस नंबर 13, स्ट्रीट रसका बिल्डिंग 7 टर्नोपिल सिटी में भारत की ही दो अन्य छात्राओं के साथ एक मकान में किराए से रह रही थी। इस बीच रूस और यूक्रेन में युद्ध शुरू हो गया। इसके बाद से ही छात्रा की मां काफी डरी हुई थी। सुनिधि के वापस आने पर उसकी मां की परेशानी भी खत्म हो गई है।

Hindi News / Katni / Russia Ukraine War : भारत लौटी छात्रा ने जंग के हालात पर दिया बड़ा अपडेट, सरकार से की अहम अपील

ट्रेंडिंग वीडियो