scriptएमपी पुलिस बनी ‘सिंघम’, भीगी बिल्ली बने बदमाश, रात के अंधेरे में फरार अपराधियों पर बोला धावा | MP Police Night Combing Operation in Katni | Patrika News
कटनी

एमपी पुलिस बनी ‘सिंघम’, भीगी बिल्ली बने बदमाश, रात के अंधेरे में फरार अपराधियों पर बोला धावा

Night Combing Operation : कटनी के एसपी अभिजीत रंजन के नेतृत्व में रात 11 बजे से सुबह 5 नाज़े तक ‘नाईट कांबिंग ऑपरेशन’ चलाया गया जिसमे जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों समेत 214 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और 100 से भी ज्यादा मामला पर कार्रवाई की।

कटनीNov 24, 2024 / 05:04 pm

Akash Dewani

Night Combing Operation
Night Combing Operation : मध्य प्रदेश के कटनी में अपराध नियंत्रण और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से एसपी अभिजीत रंजन के नेतृत्व में 23-24 नवंबर की रात को “नाईट कांबिंग ऑपरेशन” चलाया गया। यह विशेष अभियान रात 11 बजे शुरू होकर सुबह 5 बजे तक चला जिसमें कटनी पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयों को अंजाम दिया। कड़कड़ाती ठंड से लड़ते हुए कटनी जिले के सभी थानों और चौकियों से करीब 214 पुलिसकर्मियों ने एक साथ मिलकर अपराधियों पर शिंकजा कंसा जिसमें 4 सब-डिविशनल पुलिस अधिकारियों ने भी बड़ी भूमिका निभाई। इस ऑपरेशन को एएसपी संतोष डेहरिया ने लीड किया और 100 से ज्यादा मामलों पर कार्रवाई की।

ऑपरेशन की उपलब्धियां

  • 17 स्थाई वारंटों का तामील किया गया
  • 69 गिरफ्तारी वारंटों का सफल निष्पादन हुआ
  • 2 जिला बदर आरोपियों की चेकिंग की गई और उन्हें सख्त हिदायत दी गई।
  • 59 मामलों में अवैध शराब के बिक्री और परिवहन में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई की गई।
  • कच्ची शराब और देशी मदिरा जब्त की गई।
  • 2 व्यक्तियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए।
  • 8 जुआरी पकड़े गए और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए।
  • परिशांति भंग के मामले में 97 लोगों पर अलग-अलग धाराएं लगाकर कार्रवाई की।
ये भी पढ़े – 6 दिनों के UK-जर्मनी दौरे पर CM मोहन यादव, एमपी में बड़े निवेश का प्लान तैयार

एसपी की प्रतिक्रिया

एसपी अभिजीत रंजन ने इस ऑपरेशन को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने पुलिस बल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से अपराधियों पर दबाव बनेगा और जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी। कटनी पुलिस की यह पहल अपराध रोकथाम और जनसुरक्षा की दृष्टि से एक प्रभावी कदम साबित हो रही है।
Night Combing Operation

Hindi News / Katni / एमपी पुलिस बनी ‘सिंघम’, भीगी बिल्ली बने बदमाश, रात के अंधेरे में फरार अपराधियों पर बोला धावा

ट्रेंडिंग वीडियो