scriptस्कूली बच्चों ने मॉडल के जरिए दिए ऐसे संदेश, हर तरफ हो रही इनकी अद्भुत सोच की तारीफ, Video | School children gave such messages through models, their amazing thinking is being praised everywhere, Video | Patrika News
कटनी

स्कूली बच्चों ने मॉडल के जरिए दिए ऐसे संदेश, हर तरफ हो रही इनकी अद्भुत सोच की तारीफ, Video

MP News : शहर में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बनाए अनोखे मॉडल। 250 छात्रों की सहभागिता से प्रदर्शनी सजाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की वैज्ञानिक सोच और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।

कटनीNov 24, 2024 / 04:14 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के कटनी जिला शिक्षा शोध समिति द्वारा जिलेभर की प्रतिभाओं को निखारने और वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए 34वीं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी दिगंबर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला अस्पताल रोड पर आयोजित की गई है। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में 250 विद्यार्थियों ने 125 प्रकार के विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की वैज्ञानिक सोच और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों में से कई ने आगंतुकों को चकित कर दिया। कुछ मॉडलों ने पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी नवाचार, और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान प्रमुख अतिथियों, अफसरों, और शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों की तारीफ की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित मॉडल

प्रदर्शनी में कटनी की दो छात्राओं, अवनी अग्रवाल और प्रियांशी असरानी ने विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने महिलाओं के 28-दिन के पीरियड साइकल को समझाने वाला मॉडल प्रस्तुत किया। यह मॉडल न केवल पीरियड साइकल के विज्ञान को समझाता है बल्कि महिलाओं को इससे जुड़ी सावधानियों और सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक भी करता है। उनकी प्रस्तुति को निर्णायक मंडल और दर्शकों ने सराहा।
यह भी पढ़ें- बाजार में ASP की वर्दी पहने घूम रही थी युवती, पुलिस ने पकड़कर पूछा तो बोली- ‘मैं IPS अफसर हूं..’

निर्णायक मंडल करेगा विजेताओं का चयन

जिला शिक्षा शोध समिति ने प्रदर्शनी के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया है। यह मंडल छात्रों के मॉडलों का मूल्यांकन निर्धारित मापदंडों के आधार पर करेगा। विजेता प्रतिभागियों की घोषणा प्रदर्शनी के समापन पर की जाएगी।

आयोजन समिति का उद्देश्य

आयोजन समिति के प्रमुख मुकेश चंदेरिया ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना और उनकी रचनात्मकता को मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने सामूहिक प्रयास से शानदार मॉडल तैयार किए हैं, जो समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
यह भी पढ़ें- पूर्व सरपंच और उसके बेटों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, बुजुर्ग पिता को बचा रही युवती को भी बेरहमी से पीटा, Video

आगंतुकों की प्रतिक्रिया

प्रदर्शनी में आए आगंतुकों ने आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसी गतिविधियां छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने इसे जिले में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

ये मॉडल बनाए गए

ट्रैफिक सिग्नल, ओसियन थर्मल एनर्जी, कन्वर्सेशन प्लांट, इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग सिस्टम, थर्मल पॉवर प्लांट, मेडिकल इश्यू लेक ऑफ अवेयरनेस, थर्मल पॉवर प्लांट, लाइगो, सोलर पावर एनर्जी सिस्टम, प्लांट सेल, ट्रेडिशनल फॉर्मिंगज़ मॉडर्न फॉर्मिंग, जनरल एक्सीडेंट सेफ्टीज़ प्रीवेंशन, वेजेटेरियन, एग्रीकल्चर, वार्निंग साइन बैड लाइफ हेल्थ, थिंक बिफोर ड्रिंक, चन्द्रयान-3, उड़ीसा ट्रेन हादसा, रोग सेफ्टी, ड्रिप इरीगेशन सिस्टम, वॉर्निंग ऑफ ईयर, मॉडल ऑफ वेस्ट मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट सिटी, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, डे एन्ड नाइट, 28 डेज साइकल, मॉडल ऑफ आईज, मॉडल ऑफ फैक्ट्री, क्विज बोर्ड, वर्टिकल फार्मिंग, एटीएम स्क्रीन, द ह्यूमन आई, रोबोट, मल्टीपर्पज रोबोट, ग्रेविटी बैटरी, पॉल्यूशन कंट्रोल, रूम हीटर, अर्थ क्विक अलार्म, सोलार सिटी, जल प्रदूषण, कंट्रोल पॉल्यूशन एन्ड सेव एनवायरमेंट, साउंड गन, वॉटर लेवल इंडिकेटर, पॉल्यूशन, चन्द्रयान-3, वॉटर फिल्ट्रेशन, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, मैग्लेव ट्रेन, रिवर क्लीनिंग वोट, स्ट्रेक्चर ऑफ न्यूरॉन, एटॉमिक स्ट्रक्चर, डिप्रेशन मॉडल, मोबाइल टाइम मैनेजमेंट, एयर कूलर, फूड वेस्ट मैनेजमेंट, अम्मा के चमत्कारी अनाज श्री अन्न, ग्रीन हाउस प्रभाव, हाइड्रो इलेक्ट्रिक कार, सेटेलाइट कमनियुकेशन, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, डाइजेस्टिव सिस्टम, डीएनए, ओजेन लेयर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बेस्ट हॉस्पिटल, सोलर सिस्टम, स्टेट एन्ड कैपिटल, रेन वाटर इंटिगेटर, द ह्यूनम हार्ट, द ब्रेन, हाइड्रोलिक ब्रिज आदि बनाया है।

Hindi News / Katni / स्कूली बच्चों ने मॉडल के जरिए दिए ऐसे संदेश, हर तरफ हो रही इनकी अद्भुत सोच की तारीफ, Video

ट्रेंडिंग वीडियो