scriptग्रीन लैंड पर कालोनी बसाने की शिकायत, एनजीटी के आदेश पर शुरू हुई जांच | Investigation on order of NGT | Patrika News
कटनी

ग्रीन लैंड पर कालोनी बसाने की शिकायत, एनजीटी के आदेश पर शुरू हुई जांच

Investigation on order of NGT

कटनीJan 25, 2025 / 08:18 pm

balmeek pandey

एनजीटी के आदेश पर जांच करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, जांच कर भेजी जाएगी रिपोर्ट

कटनी. आदर्श कालोनी स्थित शिवा बिल्डकॉन की आवासीय कॉलोनी की जांच शुरू हो गई है। गुरुवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर जिला प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। बताया गया है कि अधिकारी बिंदुवार जांच करके जांच रिपोर्ट एनजीटी को भेजेंगे। जांच टीम में एसडीएम प्रदीप मिश्रा व मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्षेत्रीय अधिकारी सुंधाशु तिवारी शामिल रहे।
मेसर्स शिवा बिल्डकॉन की आदर्श कालोनी में निर्मित आवासीय कालोनी की जांच करने भी पहुंची। कालोनी की शिकायत एनजीटी में गुलजार नामक शिकायतकर्ता द्वारा की गई है। आरोप है कि यहां कालोनी का निर्माण एनजीटी के मानकों को दरकिनार कर कटनी नदी के किनारे ग्रीन लैंड में किया गया है। इसके अलावा कालोनी के निर्माण से क्षेत्रीय नालों का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। बारिश के पानी की निकासी भी अब नदी में नहीं हो पा रही है। रास्ता अवरुद्ध हो गया है।
80 वेयरहाउस फुल अब फिर ओपन कैपों में 42 हजार एमटी भंडारित हो रही धान

नदी में जाता मिला कॉलोनी का गंदा पानी
यहां जांच के दौरान कालोनी का निर्माण नदी से निर्धारित दूरी पर होना पाया गया वहीं कालोनी से निकल रहा गंदा पानी सीधे नाले में जाता हुआ दिखाई पड़ा। अफसरों ने जांच मेंपाया कि गंदे पानी के ट्राटमेंट के सही इंतजाम नहीं किए गए है। अफसरों का कहना है कि इस लापरवाही पर बिल्डर को जल्द नोटिस जारी किया जाएगा।
हमसफर एक्सप्रेस में चढ़े एक दर्जन बदमाश, दर्जनों यात्रियों से मारपीट कर की लूटपाट

अस्पताल में भी हुई जांच
बरगवां स्थित एपेक्स हॉस्पिटल की शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में की गई शिकायत में बताया गया है कि यहां पर पार्किंग के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। हरे पेड़ भी काटे गए है। अस्पताल से निकलने वाला पानी खुले में छोड़ा जा रहा है। इस शिकायत के बाद एनजीटी ने जांच के आदेश दिए थे। पेड़ों की कटाई को लेकर पूछताछ की और पार्किंग इंतजामों का जायजा लिया। इसके अलावा अस्पताल से निकलने वाले पानी के निस्तार के भी इंतजाम देखे।
इनका कहना
शिवा बिल्डकॉन की कालोनी ग्रीन लैंड से निर्धारित दूरी पर पाई गई है। यहां कालोनी के पानी को सीधे नदी में मिलाया जा रहा है, इसको लेकर संबंधित को नोटिस जारी किया जा रहा है। एपेेक्स हॉस्पिटल में निर्धारित ङ्क्षबदुओं पर जांच की गई है। जांच रिपोर्ट एनजीटी को भेजी जाएगी।
प्रदीप मिश्रा, एसडीएम, कटनी

Hindi News / Katni / ग्रीन लैंड पर कालोनी बसाने की शिकायत, एनजीटी के आदेश पर शुरू हुई जांच

ट्रेंडिंग वीडियो