अकसर बीमार, घायल भूखे पशु गोवंश के लिए अमिता और उनकी टीम सेवा करते दिखतीं हैं। आज भी कुछ ऐसी ही सेवा अमिता ने की जब एक कुत्ते के बच्चे को गहरे कुएं से निकाला।
यह भी पढ़ें- बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण भी देगी सरकार
अमिता की चारों तरफ हो रही प्रशंसा
कटनी गौरक्षा कमांडो फोर्स कटनी की जिलाध्यक्ष अमिता श्रीवास का एक बार फिर सरहानीय कार्य आज नई बस्ती के संतनगर सिद्ध बाबा कालोनी में दिखा यहां खुले सूखे कुएं में पिछले 24 घंटे से एक नन्हे श्वान के बच्चे के गिरने की खबर मिली। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के साथ साथ इलाके के जिम्मेदारों को खबर दी, लेकिन किसी ने कुछ नही किया। तभी गौरक्षा कमांडो फ़ोर्स की जिलाध्यक्ष अमिता श्रीवास ने खुद अपनी जान को जोखिम डाल कर 30 फुट गहरे कुएं में नीचे उतरकर नन्हें श्वान की जान बचाई। लोगों ने इस बहादुरी के लिए अमिता की प्रशंसा की है।