जब लड़की प्रेमी के घर बांदा पहुंची तो प्रेमी ने देखा की लड़की की मांग में सिंदूर भरा हुआ है उसके हाथों में चूड़ियां हैं और गले में मंगलसूत्र तो वो समझ गया कि वो पहले से शादीशुदा है। इसलिए उसने पहली नजर में ही शादी करने से इंकार कर दिया। इधर लड़की प्रेमी से शादी करने की जिद में कटनी से पति को छोड़कर आई थी वो हर हाल में प्रेमी से शादी करना चाहती थी। प्रेमी युवक का ये भी कहना है कि युवती ने उससे शादीशुदा होने की बात छिपाई है और खुद को कुंवारी बताया था।
बीमा क्लेम के लिए बीवी ने पति पर चढ़ाई कई बार कार, क्राइम सीरियल से भी खौफनाक साजिश
प्रेमी ने जब शादी से इंकार किया तो प्रेमिका पुलिस थाने पहुंच गई और प्रेमी से शादी करने की जिद पकड़ ली। थाने में ही युवती ने ये भी धमकी दी कि अगर पुलिस ने उसकी शादी प्रेमी से नहीं कराई तो वो जहर खाकर आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से जहरीला पदार्थ भी मिला। लड़की को पुलिस हेल्थ चेकअप के लिए जिला अस्पताल भी ले गई, इसी के साथ उसे हिरासत में रखा गया है.