पंप खराब, नलजल योजना बंद
पिपरिया सहलावन. ग्राम पंचायत भटगवां के ग्राम भसेड़ा में संचालित नल-जल योजना करीब पंद्रह दिनों से बंद पड़ी है, जिसके कारण दिनभर हैंडपंप में भीड़ लगी रहती है। इस बारे में ग्रामवासी नरेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, अनारी, रवि सिंह, भागा बाई, कौशिल्या बाई आदि ने बताया कि उनके गांव में संचालित नलजल योजना पंद्रह दिन से बंद पड़ी है, जिसका कारण इसकी बोरिंग में डले पंप का खराब हो जाना है। पंचायत द्वारा सुधार नहीं कराया जा रहा। दो में से एक हैंडपंप खराब है। आंगनबाड़ी के समीप लगे हैंडपंप से लोग पानी ढोने मजबूर हैं। हैंडपंप में भीड़ लगी रहती है। ग्रामपंचायत भटगवां सचिव सतीश गौतम बताया कि, पंप का सुधार करवाकर उसे लगाने भेज दिया गया है, पता करते हैं कि लगा कि नहीं, शीघ्र ही ग्रामवासियों के घरों में नल-जल योजना के पानी को पहुंचाने काम किया जाएगा।
संसारपुर में 15 दिनों से हैन्डपंप खराब
स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत संसारपुर स्थित पांच नंबर वार्ड में 15 दिनो हैन्डपंप खराब है। लोगों को पानी की बहुत परेशानी है। ग्रामीण बैजनाथ यादव, द्वारका यादव, भागचंद यादव, अनिल यादव, कमलेश यादव, सतीश सहित लोगों ने नल सुधार की मांग की है।