script‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में विशेष समुदाय के प्रवेश पर कह दी बड़ी बात | Pandit Dhirendra Shastri comment on entry of non-Sanatanis in Mahakumbh 2025 | Patrika News
कटनी

‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में विशेष समुदाय के प्रवेश पर कह दी बड़ी बात

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में गैर सनातनियों के प्रवेश पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए कटनी पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘जो लोग महाकुंभ, शाही स्नान, त्रिवेणी नहीं जानते वह महाकुंभ क्यों आएंगे?’

कटनीJan 07, 2025 / 05:46 pm

Akash Dewani

pandit dhirendra shastri
Mahakumbh 2025: पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ़ बाबा बागेश्वर ने एक बार फिर महाकुंभ में गैर सनातनियों के प्रवेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुंभ, शाही स्नान, त्रिवेणी नहीं जानते वह महाकुंभ क्यों आएंगे? ये बयान उन्होंने कटनी में दिया, जहां वह भाजपा विधायक संजय पाठक के रिसॉर्ट में होने वाले तीन दिवसीय समागम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। इस कार्यक्रम में करीब 150 परिवारों को धार्मिक और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विभिन्न बातों पर अपनी राय रखी।

गैर सनातनियों का महाकुंभ में क्या काम ? – पंडित शास्त्री

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में मुस्लिम समुदाय के प्रवेश पर बैन लगाने को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, ‘हम किसी को मना नहीं करते है, लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।’ उन्होंने कहा कि ‘जब वो महाकुंभ, शाही स्नान, त्रिवेणी नहीं जानते है तो महाकुंभ क्या करने के लिए आएंगे? सिर्फ बिजनस करने, ऐसा हम नहीं होने देंगे। गैर सनातनियों का यहां कोई काम नहीं।’
ये भी पढ़े- तालाब में डूबे प्राचीन शहर को ढूंढने के लिए सर्वे की मांग, सांसद ने दिल्ली में रखा प्रस्ताव

हिंदुओं का चल रहा ‘गोल्डन टाइम’

उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘हिंदुओं को काफी पहले जाग जाना चाहिए था। हिंदू सोया हुआ था, लेकिन देर आए दुरुस्त आए, अब उन्हें जगाना हैं।धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 100 साल अंग्रेजों से लड़ने में लगाए गए, राज किया और 500 साल राम मंदिर को पाने और बनाने में लगे, 100 साल तो लगेंगे हिंदू को जगाने में।’ उन्होंने मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढने वाले मामले में भी अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘मस्जिदों को तोड़ा नहीं जा रहा। बल्कि बाबर, चंगेज खान, औरंगजेब के समय जिन मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई थीं, अब कानून और सर्वे के आधार पर ऐसे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा करवाई जा रही है। यह हिंदू युग का गोल्डन टाइम हैं।’

Hindi News / Katni / ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में विशेष समुदाय के प्रवेश पर कह दी बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो