scriptसुबह वार्डों में घूम रहे अधिकारी, टटोल रहे सफाई की नब्ज, सुधार के लिए कवायद | Special preparations for cleanliness survey ranking | Patrika News
कटनी

सुबह वार्डों में घूम रहे अधिकारी, टटोल रहे सफाई की नब्ज, सुधार के लिए कवायद

Special preparations for cleanliness survey ranking

कटनीJan 07, 2025 / 09:01 pm

balmeek pandey

Special preparations for cleanliness survey ranking

Special preparations for cleanliness survey ranking

स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए विशेष तैयारी शुरू, फाइव स्टार रेटिंग और ओडीएफ प्लस के मापदंडों को पूरा करने पर जोर

कटनी. नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के लिए व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। निगमायुक्त के निर्देशन में गठित विशेष दल ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस अभियान की सफलता के लिए नागरिकों की भागीदारी अहम है। जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं ताकि लोग स्वच्छता का महत्व समझें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें। इस प्रयास से कटनी नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बेहतर स्थान मिलने की उम्मीद है, जिससे यह शहर स्वच्छता और सुंदरता का नया मानक स्थापित कर सके।
तीन चरणों में कार्य योजना तय की गई है। पहले चरण में 10 जनवरी तक अधिकारी सफाई व्यवस्था की नब्ज टटोल रहे हैं। 11 से 20 जनवरी तक की इस अवधि में निरीक्षण कर कमियों को सुधारा जाएगा। 21 से 30 जनवरी तक क्रॉस चेकिंग कर सफाई व्यवस्था का आंकलन किया जाएगा। फरवरी तक की तैयारी में स्वच्छता के सभी मापदंड पूरे कर फाइनल सर्वेक्षण के लिए शहर को तैयार किया जाएगा।

बिजली बिल से होगी कचरा डिस्पोज करने की गणना, दो माह का अल्टीमेट

फाइव स्टार रेटिंग और ओडीएफ प्लस पर फोकस
स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइडलाइंस के अनुसार, शहर को जीएफसी 5 स्टार और ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा दिलाने पर जोर दिया जा रहा है। इस प्रक्रिया में चेकलिस्ट के आधार पर निम्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। वार्डों में सुबह-सुबह निरीक्षण, कचरा संग्रहण और पृथकीकरण की निगरानी, नाले-नालियों और बैकलेन की सफाई, सौंदर्यीकरण और आधारभूत स्वच्छता का सुधार शामिल है।
दल का निरीक्षण और सुधार कार्य
विशेष गठित दल द्वारा शहर के सभी वार्डों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्थाओं की स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। नियमित रूप से गाद और कचरे को हटाने का काम हो रहा है। सभी वाहनों से पृथकीकृत कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों, पार्कों और सडक़ों पर सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है।

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 165 सरकारी दफ्तर व एक कस्बा

यह दल कर रहा निगरानी
स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए स्वच्छता पर जमीनी स्तर में कार्य किए जाने एवं संपूर्ण गतिविधियो, कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए नगर को स्वच्छता में उच्च पायदान पर लाने के लिए नगर निगम आयुक्त ने सेक्टर अधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में एक विशेष दल का गठन किया है। इस दल में संपूर्ण अभियान की मॉनीटरिंग सुधीर मिश्रा प्रभारी कार्यपालन यंत्री प्रभारी अधिकारी, आदेश जैन प्र. सहायक यंत्री नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, संजय सोनी प्र.स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जा रही है। दल सुबह 7 से 08.30 बजे तक निर्धारित कर सभी को चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण कर प्रतिवेदन 7 दिवस के अंदर सेक्टर अधिकारी के माध्यम से नोडल अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन को सौंपेंगे। टीम के वार्ड में भ्रमण में ना करते पाए जाने पर अनुशासनहीनता मानते हुए संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। सर्वेक्षण के साथ हमेशा के लिए शहर को साफ-सुथरा रखने की व्यवस्था दी जा रही है। नागरिकों से भी कचरे का पृथकीकरण करें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करने कहा गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण ें नागरिकों की भागीदारी अहम होगी।
नीलेश दुबे, आयुक्त, नगर निगम

Hindi News / Katni / सुबह वार्डों में घूम रहे अधिकारी, टटोल रहे सफाई की नब्ज, सुधार के लिए कवायद

ट्रेंडिंग वीडियो