scriptसपेरों की कू्रता: सांपों के दांत तोड़े, धागे से सिल दिया मुंह, लेकर पहुंचे घरों में, मचा हड़कंप | Cruelty of snake charmers: They broke the teeth of snakes and sewed their mouths with threads, hence they were brought to homes | Patrika News
कटनी

सपेरों की कू्रता: सांपों के दांत तोड़े, धागे से सिल दिया मुंह, लेकर पहुंचे घरों में, मचा हड़कंप

सपेरों की कू्रता: सांपों के दांत तोड़े, धागे से सिल दिया मुंह, लेकर पहुंचे घरों में, मचा हड़कंप

कटनीAug 10, 2024 / 09:34 pm

balmeek pandey

Cruelty of snake charmers on Nag Panchami

Cruelty of snake charmers on Nag Panchami

कटनी. नागपंचमी पर सर्प का पूजन किया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन सांप के दर्शन मिलना व उन्हें दूध पिलाना शुभ होता है। इसी मान्यता की आड़ में शुक्रवार को शहर की गली-मोहल्लों में सांपों का प्रदर्शन करने वाले सपेरों से कू्ररता की सारी हदें पार कर दीं। बड़ी संख्या में सपेरों ने सुबह से ही घरों में तस्तक दी और सांपों के दर्शन कराते हुए श्रद्धालुओं से दान लिया लेकिन जब शहर के पशु प्रेमी इनके पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। अधिकांश सपेरों के पास मिले सांप के मुंह सिले हुए थे। मुंह जब खोला गया तो सांप के दांत टूटे हुए थे। शहरभर में ऐसे 34 सांपों का रेस्क्यू सर्पमित्रों ने किया और सुरक्षित उन्हें जंगल छोड़ा। इस दौरान वनविभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
गौरक्षा कमांडो फोर्स की जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास ने बताया कि सुबह से सपेरों द्वारा सांप लेकर घरों में पहुंचने की सूचना मिल रही थी। हमारी टीम जब सपेरों के पास पहुंची तो सपेरों ने सांप दिखाने से ही मना कर दिया। डांट-डपटकर जब सांप लिया तो अधिकांश सांप घायल थे। उनके मुंह सिले हुए थे। जिसके बाद सांपों को सपेरों से छीनकर उनका उपचार किया गया और सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया।

सर्प मित्र कोतवाली लेकर पहुंची सांप
सर्पमित्र अमिता श्रीवास सपेरों से सांप का रेस्क्यू करने के बाद उन्हें लेकर कोतवाली थाना परिसर पहुंची। इस दौरान उन्होंने बताया कि वनविभाग से कई बार मदद मांगने के बावजूद टीम नहीं पहुंची। ऐसी स्थिति में मजबूरीवश सांप पकडकऱ थाने लाने पड़े। अधिकांश सांप घायल थे और उनके मुंह से खून निकल रहा था।

Cruelty of snake charmers on Nag Panchami in katni

जालपा वार्ड में मिले सबसे अधिक सपेरे
सर्पमित्रों ने बताया कि शहर में कुल 34 सांप सपेरों के कब्जे से मुक्त कराए गए है। इनमें जालपा वार्ड, संतनगर, नई बस्ती, सिविल लाइन सहित अन्य क्षेत्रों में सांप पकड़े गए है। ज्यादातर सांप जालपा वार्ड में मिले। यहां चार महिलाओं के कब्जे से चार सांप मिले। महिलाएं अपने साथ मासूम बच्चों को लेकर भी चल रही थीं, जो घरों में जाकर सांप के दर्शन करवाकर दान ले रही थी।

काले धागों से सिला था सभी का मुंह
पशु प्रेमियों ने सांपों का रेस्क्यू किया तो सपेरे मौका देखकर भाग निकले। इसके स्थान पर उनकी सपेरों से झड़प भी हुई। रेस्क्यू करने के बाद जब पशु प्रेमियों ने सांपों को ध्यान से देखा तो पाया कि उनके दांत टूटे हुए हैं। सभी के मुंह को काले रंग के धागों से सिल दिया गया था, जिसके चलते वे कुछ भी खाने-पीने में असमर्थ थे।

Cruelty of snake charmers on Nag Panchami katni

सांप के मुंह से काटे धागे, जंगल में छोड़ा
मां लक्ष्मी गौसेवा समिति के सतीश सोनी ने बताया कि नई बस्ती, संतनगर, गांधीगंज, बस स्टैंड मेें 12 सपेरे हमे मिले। इनके पास कोबरा नाग एंव नागिन प्रजाति के सांप मिले। सपेरों से जब सांप मुक्त करने के लिए कहा तो वे नहीं माने, इसके एवज में उन्हें 100 रुपए देकर समझाइश दी। वनविभाग के नियमों का हवाला भी दिया। इसके बादसभी सांपों के सिले हुए मुंह को खोलकर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

वनविभाग को नहीं मिले सपेरे
शहर में सांपों के साथ हुई इस क्रूरता व मनमानी को लेकर वनविभाग का रवैया लापरवाह नजर आए। विभाग से ज्यादा सर्पमित्र व पशुप्रेमी सक्रिय नजर आए। हैरानी की बात तो यह है कि 34 सांपों का रेस्क्यू तो किया गया लेकिन वनविभाग किसी भी सपेरे पर कार्रवाई नहीं कर सका।

इनका कहना
पशुप्रेमियों व वनविभाग की टीम द्वारा संयुक्तरूप से शहर में कई स्थानों पर कार्रवाई की गई है। सपेरों के कब्जे से सर्प मुक्त करवाकर सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़े गए है। सपेरे सांप छोडकऱ भाग निकले थे, जिसके चलते उनपर कार्रवाई नहीं हो सकी।
नबी अहमद, रेंजर, वनविभाग कटनी

Hindi News / Katni / सपेरों की कू्रता: सांपों के दांत तोड़े, धागे से सिल दिया मुंह, लेकर पहुंचे घरों में, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो