जिले में शुक्रवार को पाए गए संक्रमितों में गांधीगंज निवासी 21 वर्षीय युवक, दुर्गा चौक खिरहनी निवासी 32 वर्षीय युवक, लखेरा चर्च के पास निवासी 25 वर्षीय युवक, रोशन नगर निवासी 29 वर्षीय लोको पायलट, बंगला लाइन माधवनगर निवासी 25 वर्षीय युवक और श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड निवासी 38 वर्षीय युवक शामिल हैं। जिले में कुल 79 संक्रमितों में से 38 स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को ही 6 लोगों को कोविड वार्ड से छुट्टी दी गई थी।
जिले में इस सप्ताह तेजी से कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। इससे पहले गुरुवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इनमें एक डीजल लोकोशेड एनेकेजे का 38 वर्षीय कर्मचारी और एक 28 वर्षीय युवक है। इसके साथ ही जिले में कोरोना का आंकड़ा 73 पहुंच गया था। बुधवार को जिले में कोरोना विस्फोट हो गया था। यहां एक साथ निकले 13 पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसके बाद संख्या 71 पहुंच गई थी। माधवनगर में मंगलवार को कोरान बमा फूटा था। इस दौरान एक साथ तीन लोगों की रिपोर्ट यहां पर पॉजिटिव मिली। सोमवार को 5 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इससे पहले जिले में कोरोना अर्धशतक रविवार को पूरा हो गया था। इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस पहुंच रहा है लेकिन उस स्तर की जागरूकता ग्रामीणों के बीच नहीं दिख रही है जैसी कि इस वायरस से बचाव के लिए अपेक्षित है। विजयराघवगढ़ में कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक बड़ी संख्या के साथ दी है। इसके बावजूद भी नगर के लोगों मे जागरूकता नहीं दिखाई दे रही। स्थानीय अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी को नियम पालन करने की सलाह दी है लेकिन इस सलाह का कोई असर नहीं दिख रहा है। वहीं नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय समुद्रे ने सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए हैं। कर्मचारी गुड्डू शर्मा, शेख राजू व नवीन मालिक के साथ सभी कर्मचारियों की नगर को साफ रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके बाद भी नगर में होटलों पर बिठाकर नाश्ता कराया जा रहा है। मास्क लगाने से लोग परहेज कर रहे हैं। लोग शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार भी लगाई जा रही हैं। लगातार कोरोना संक्रमण के चलते जिन क्षेत्रों में यह बाजार लग रही है। वहां के नागरिक चिंतित हो रहे हैं। इसके बाद इस पर रोक नहीं लग रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन बाजारों में बाहरी व्यापारी आ रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। लेकिन रोक नहीं लग रही है। ग्राम पंचायत बाकल में शुक्रवार को बाजार लगती है। बाकल बाजार में दमोह पन्नाा जबलपुर सागर सहित आसपास के व्यापारी अपना माल बेचने आते हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारियों को इस बात की चिंता नहीं है कि करोना काल में भी बाजार से फैलने वाले संक्रमण की चिंता नहीं है वहीं आसपास के आने वाले लोग भी बिना मास्क के और शारीरिक दूरी के नियमों का माने अपना व्यापार कर रही है। बाजारों में भीड़ एकत्रित हो रही है। बाकल बाजार बीच बस्ती में होने के कारण संक्रमण का खतरा और अधिक होता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा पिछले शुक्रवार को लिखित में सूचना देकर इस तरह की स्थिति से उच्चअधिकारियों को अवगत करवाया था लेकिन स्थिति नहीं सुधरी।