scriptयासमीन की धमकी से पुलिस के उड़े होश, उसकी बात सुनकर एसपी दंग रह गए | Woman threatened burnt alive to UP Police in kasganj latest news | Patrika News
कासगंज

यासमीन की धमकी से पुलिस के उड़े होश, उसकी बात सुनकर एसपी दंग रह गए

-महिला ने पुलिस पर लगाया आरोपियों से साठगांठ कर गलत चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने का आरोप-पारिवारिक लेन-देन के चलते एक नामजद सहित दो ने महिला पर किया था तेजाब से हमला

कासगंजJun 21, 2019 / 07:23 pm

धीरेंद्र यादव

Woman threatened

Woman threatened

कासगंज। जिले की एक महिला ने पुलिसिया कार्रवाई से आहत होकर शासन प्रशासन को लिखित में शुक्रवार को आत्मदाह करने की चेतावनी पुलिस कार्यालय को दी। महिला अपनी बेटी के साथ आत्मदाह करने के लिए आ गई। उसे देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। महिला को तुरंत ही महिला पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिर उसे पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उसकी बात सुनकर पुलिस अधीक्षक भी दंग रह गए।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: योगी सरकार ने दिया बेरोजगारों को बड़ा तोहफा, 30 जून तक करें आवेदन, यूपी सरकार देगी 10 से 25 लाख रुपये

तेजाबी हमला करने वाले के पक्ष में आरोप पत्र
महिला थानाध्यक्ष इंदू वर्मा ने महिला यासमीन निवासी नबाव मोहल्ला को अपनी हिरासत में लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के समक्ष पेश किया। महिला यासमीन ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर विवाद न्यायालय में चल रहा था। केस की पैरवी करने पर नामजद आरोपी ने अपने साथी की मदद से कोर्ट से वापस आते समय तेजाब भी मेरे ऊपर डाल दिया। बुरी तरह से जल गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पक्ष में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। न्याय न मिलने पर शुक्रवार को पुलिस कार्यालय पर आत्मदाह करने की धमकी दी थी।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मिलती है नकद राशि

दोबारा जांच का आश्वासन
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने महिला के मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया। महिला का पैसा और मामले में दोबारा चार्जशीट मंगवा कर निष्पक्ष विवेचना कराकर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर महिला की आत्मदाह का इरादा त्यागा।

Hindi News / Kasganj / यासमीन की धमकी से पुलिस के उड़े होश, उसकी बात सुनकर एसपी दंग रह गए

ट्रेंडिंग वीडियो