scriptअयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में लगेगी चांदी की ईंट, आर्यावर्त ने किया 21 दिसंबर से काम शुरू करने का ऐलान | silver brick will be installed in Lord Shree Ram's temple in Ayodhya | Patrika News
कासगंज

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में लगेगी चांदी की ईंट, आर्यावर्त ने किया 21 दिसंबर से काम शुरू करने का ऐलान

संपूर्ण कार्य योजना के साथ चांदी की परत चढ़ी हुई ईंट हुई तैयारप्रेसवार्ता कर अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के नेताओं ने दी जानकारी

कासगंजDec 18, 2019 / 05:10 pm

धीरेंद्र यादव

16kas2.jpg
कासगंज। कस्बे में सोमवार को अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ ने प्रेस वार्ता में बताया कि 21 दिसंबर को संघ के पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार अयोध्या राम मंदिर निर्माण की नींव रखने के लिए सारी कार्य योजना तैयार हो गई है।
ये भी पढ़ें – पत्नी से चचेरे भाई की नजदीकियां बढ़ती देख, फोन कर बुला लिया घर, पत्नी के सामने ही बांक से काटकर कर दी हत्या

दिया जाएगा ज्ञापन
अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने बताया कि संघ के पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार अयोध्या राम मंदिर निर्माण की नींव रखने के लिए 17 अक्टूबर को जिला अधिकारी कार्यालय को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जा चुका है। घोषणा की जा चुकी है कि केंद्र और राज्य सरकार अगर 20 दिसंबर तक अयोध्या में राम का भव्य मंदिर निर्माण शुरू करा देते हैं, तो सही अन्यथा की स्थिति में अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ की टीम 21 दिसंबर को अयोध्या राम मंदिर निर्माण की नींव रखेगी। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण की नींव रखने के लिए 8 सदस्यीय टीम 20 दिसंबर को अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़ें – Citizenship Amendment Act को लेकर कासगंज में हाई अलर्ट, देखें वीडियो

ईंट हुई तैयार
मंदिर की नींव रखने के लिए चांदी की परत चढ़ी हुई एक विशेष ईट का निर्माण कराया जा चुका है। इस कार्यक्रम की सूचना पूर्व में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर समस्त अधिकारियों को पत्रों व ट्विटर से माध्यम से दी जा चुकी है। प्रेस वार्ता में अशोक कुमार पांडे, कपिल पंडित, रामदास, विश्वकर्मा, विवेक दीक्षित मौजूद रहे।

Hindi News / Kasganj / अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में लगेगी चांदी की ईंट, आर्यावर्त ने किया 21 दिसंबर से काम शुरू करने का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो