नोटबंदी में 300 करोड़ की हेराफेरी के आरोपी ने पत्नी और बेटी को मारकर की आत्महत्या, बेटा गंभीर मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर के बाहर बने दो मंजिला मुंशी लाल के टयूबवेल का है। आरोप है कि चाप युवकों ने एक युवती व युवक को बंधक बना लिया। मंगलवार की शाम युवती के साथ आये युवक को जमकर शराब का सेवन कराया। बाद में युवती को टयूबवेल की दूसरी मंजिल पर ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब युवक युवती ने विरोध किया तो, उसकी चारों ने जमकर मारपीट की। उधर चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक, युवती को मुक्त कराकर पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि युवकों ने दुष्कर्म के बाद युवती को बेचने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें– नए साल पर किसान से डेढ़ लाख रुपए की लूट, जानिए पूरा मामला! बताया जा रहा है कि इस टयूबवेल पर पूर्व में भी कई युवतियों को टार्चर किया गया है और बाद में चार पांच दिन रखने के बाद बेच दिया जाता है। इस मामले में जब एपपी डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फर्रूखाबाद जिले से महिला पुरूष दवा लेने के लिए कासगंज आये थे, तभी रामपुर गांव में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।