थाना प्रभारी रामचन्द्र ने बताया कि शवों को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। बताया कि गांव के पास ही खेतों में कुछ लोगों ने मकान बना लिए है। विद्युत लाइन टूटने से उसकी चपेट में आने से शौच के लिए जा रही बहू सीमा मीना की मौके पर मौत हो गई।
वहीं उसको बचाने के लिए पहुंची सास मनभर मीना को भी करंट लग गया। चिंगारी से घर में आग लग गई। इससे सिलेंडर भी फट गया। इससे घरेलू सामान जल गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार सुबह विरोध-प्रदर्शन किया। फिलहाल, पुलिस प्रशासन ग्रामीणों से समझाइश में जुटा हुआ है।
हाईवोल्टेज के चलते घरों में लगे बिजली उपकरण फुंके
इधर, पिपलाई कस्बे में शनिवार बिजली आपूर्ति के दौरान यकायक हाईवोल्टेज आने से उपभोक्ताओं के घरों में लगे कई बिजली उपकरण फुंक गए। उपभोक्ताओं ने हजारों रुपए का नुकसान होने की बात कही है। स्थानीय निवासी विद्युत उपभोक्ता वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विद्युत निगम की लापरवाही के चलते कस्बे में प्रतिवर्ष हाई वोल्टेज के चलते उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
लेकिन इसके प्रति विभागीय अधिकारी जिम्मेदार नहीं है। स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि कस्बे में बिजली सप्लाई के तारों की मरम्मत समय पर नहीं होती। जिसके चलते कई जगह से तार लटके हुए हैं या फिर कबर्ड केबल का प्लास्टिक हट गया। जिससे लाइन में फॉल्ट होता है।