scriptGood News: राजस्थान के इस स्टेशन पर भी भावनगर-आसनसोल ट्रेन का ठहराव, लोगों ने खुशी में बांटी मिठाई | Bhavnagar-Asansol Express train will stop at Shri Mahaveerji Railway Station | Patrika News
करौली

Good News: राजस्थान के इस स्टेशन पर भी भावनगर-आसनसोल ट्रेन का ठहराव, लोगों ने खुशी में बांटी मिठाई

Indian Railways: भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन का राजस्थान के एक और रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। जिस पर लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

करौलीJan 23, 2025 / 02:54 pm

Anil Prajapat

Shri Mahaveerji Railway Station
Indian Railways: करौली। राजस्थान के श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर अब भावनगर आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है। भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन का ठहराव होने पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार सैनी आदि ने ट्रेन के चालक एवं सहायक चालक का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही लोगों ने मिठाई बांटकर ट्रेन रूकने पर जश्न मनाया।
Shri Mahaveerji Railway Station

लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा

करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को एवं भावनगर व आसनसोल जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मीणा, दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद हिंडौन सिटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन

श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन अधीक्षक शिवचरण मीना ने बताया कि इस मौके पर रेलवे के मण्डल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल, सहायक मण्डल अभियंता किरणपाल सिंह, परिवहन निरीक्षक राजेश कुमार सहित श्रीमहावीरजी थानाधिकारी रामदयाल मीना, जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Karauli / Good News: राजस्थान के इस स्टेशन पर भी भावनगर-आसनसोल ट्रेन का ठहराव, लोगों ने खुशी में बांटी मिठाई

ट्रेंडिंग वीडियो