रूस के हमले के बाद फंसे छात्र सगे भाई-बहन आरव और अक्षरा यूक्रेन के शहर खारकीव में रहते हैं। दोनों एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए विदेश गए थे लेकिन रूस के हमले के बाद वे वहां फंस गए हैं। अक्षरा और आरव नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ खारकीव में एमबीबीएस के चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं। रूस के हमले के बाद से वह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के बेसमेंट में आकर रह रहे हैं। फिलहाल उनकी वतन वापसी के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। वहीं, परिजन उनकी वापसी का इंतजाम न हो पाने के कारण परेशान हैं। उन्होंने भारत सरकार से बच्चों को सकुशल वापस भिजवाने की अपील की है।
सरकार करे ऐसी व्यवस्था कि बच्चे रहें सुरक्षित परिजनों का कहना है कि सरकार को बच्चों की वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए। तब तक सरकार ऐसी व्यवस्था करे कि बच्चे वहां सुरक्षित रहें और उनके खाने पीने का इंतजाम होता रहे। हालांकि, अक्षरा और आरव दोनों ने अपने सुरक्षित होने की बात घर वालों से कही है, लेकिन परिजन उनकी जल्द से जल्द वतन वापसी की राह देख रहे हैं। परिजनों के मुताबिक, खारकीव में लगातार विस्फोट की आवाजें सुनाई देती हैं। टीवी पर न्यूज़ देख कर भी दिल सहम जाता है। ऐसे में उन्हें बच्चों की सुरक्षा की चिंता सता रही है। हेल्पलाइन नंबर्स भी माता पिता को भेजा गया है। इन नंबर्स के जरिये ही वह बच्चों से कॉन्टैक्ट कर पा रहे हैं।