scriptसीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: हाई कोर्ट के आदेश से सस्पेंस खत्म, इरफान सोलंकी को जमानत, जानें क्या आया आदेश? | Sisamau Assembly By-election 2024: Suspense ends, come High Court order | Patrika News
यूपी न्यूज

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: हाई कोर्ट के आदेश से सस्पेंस खत्म, इरफान सोलंकी को जमानत, जानें क्या आया आदेश?

Sisamau Assembly By-election 2024 कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 को लेकर सस्पेंस बरकरार था। जो हाई कोर्ट के आदेश आने के बाद समाप्त हो गया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जमानत दे दी है।

कानपुरNov 14, 2024 / 05:35 pm

Narendra Awasthi

इरफान सोलंकी को मिली हाईकोर्ट से जमानत

इरफान सोलंकी को मिली हाईकोर्ट से जमानत

High Court order on Sisamau Assembly By-election 2024 सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 का चुनाव होगा कि नहीं होगा। इस पर असमंजस बरकरार था। लेकिन आज हाई कोर्ट के आदेश के बाद असमंजस खत्म हो गया है। एमपी एमएलए कोर्ट ने सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उनकी विधायकी खत्म हो गई थी। जिसका उपचुनाव 20 नवंबर को हो रहा है। बीते 8 नवंबर को सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया था। आज इस संबंध में आदेश सुनाया गया। ‌
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

Sisamau Assembly By-election 2024 उत्तर प्रदेश के कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने बीते 7 जून को विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई रिजवान सोलंकी को 7 साल की सजा सुनाई थी। इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी ने सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने एमपी एमएलए कोर्ट के फैसले की रोक और जमानत की मांग की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने महाराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी को आगजनी के मामले में जमानत मंजूर कर ली। लेकिन 7 साल की सजा पर रोक नहीं लगाई गई है। जमानत के बाद भी इरफान सोलंकी जेल से निकलना नहीं हो पायेंगे। क्योंकि दूसरे अन्य कई मामले चल रहे हैं।
यूपी सरकार सजा बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट गई

यूपी सरकार भी एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश के बाद हाईकोर्ट गई है। जिसमें 7 साल की सजा को बढ़ाकर उम्र कैद में बदलने की मांग कर रही है। जिसको लेकर याचिका दायर की गई थी। इस संबंध में सीनियर सरकारी वकील ने बताया कि सरकार की अपील पर अदालत ने अभी फैसला नहीं दिया है। इस पर आगे बहस होगी। ‌
क्या है मामला?

जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली नजीर फातिमा ने इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, शौकत, शरीफ, इजराइल आटावाला आदि पर प्लाट में बने झोपड़ी में आग लगाने का मुकदमा दर्ज कराया था। नजीर फातिमा ने अपनी तहरीर में बताया था कि 7 नवंबर 2022 की रात 8 बजे जब अपने परिवार के साथ शादी में गए थी। तो इरफान और उसके साथियों ने घर में आग लगा दी। जिससे उसके घर में रखा सामान जल गया था। इस मामले में सभी नामजद जेल में बंद है।

Hindi News / UP News / सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: हाई कोर्ट के आदेश से सस्पेंस खत्म, इरफान सोलंकी को जमानत, जानें क्या आया आदेश?

ट्रेंडिंग वीडियो