उत्तर प्रदेश के कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित जुगल किशोर ज्वेलर्स की दुकान पर 30-31 दिसंबर की रात को ताला तोड़कर चोरी हो गई थी। जिसमें चोर लाखों रुपए की जेवर चुरा ले गए थे। इस संबंध में थाना में तहरीर देकर जुगल किशोर ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच की। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि त्रिनेत्र के माध्यम से लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान
सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़े। जिनके विषय में जांच की गई तो पाया गया कि विश्वनाथ कुशवाहा ने जुगल किशोर की रेकी की। उसने देखा कि जुगल किशोर रोज सुबह आता है और रात को 8:30 बजे दुकान और घर के गेट में ताला बंद करके चला जाता है। जिससे विश्वनाथ को यह जानकारी प्राप्त हुई की रात में यहां कोई नहीं रहता है। इसके बाद एटा निवासी दलबीर लोधी के साथ घटना को अंजाम दिया।
ज्वेलर्स व्यापारी को टारगेट करते थे
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया नवाबगंज थाना प्रभारी, सर्विलांस, एसओजी के प्रयासों से चोर की गिरफ्त में आए हैं। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिसमें सफलता मिली। चोरी का 90 प्रतिशत मॉल बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ हो रही है। दलवीर लोधी ज्वेलर्स व्यापारी को ही टारगेट करता था। इस घटना में केवल दो ही चोर शामिल थे।