दो दिन पुराना मामला
डीसीपी कानपूर साउथ के कार्यालय के बाहर से बिना नंबर प्लेट की 10 कारों में आए इंस्टाग्राम ब्लॉगर के साथियों ने हूटर बजाते हुए जमकर स्टंट किया। दो दिन पुराने इस मामले की भनक पुलिस तक को नहीं लगी लेकिन मंगलवार को आये इस वीडियो में गाड़ियों की स्टंटबाजी देखी जा सकती है।
पुलिस ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निराला नगर के इस मामले में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां हैं। ये किसकी गाड़ियां हैं, इसका पता किया जा रहा है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में क्या आया सामने ?
50 सेकंड के वीडियो में ये सामने आया है कि ब्लैक स्कार्पियो में अजय ठाकुर नाम का कोई शख्स बैठा है और उसके साथ काले कपडे में के लड़की बैठी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लड़की उसकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। इस गाड़ी के पीछे 9 ब्लैक गाड़ियों का काफिला भी चल रहा है। काफिले की 2 गाड़ियों में हूटर और एक में राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा है। गाड़ियों का काफिला एक साथ निराला नगर ग्राउंड पर पहुंचा। यहां स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाया गया।