scriptअग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली: 13 जिलों के अभ्यर्थियों को मौका, 10 से 19 जनवरी के बीच रैली | Agniveer General Duty recruitment rally: Opportunity for 13 districts candidates | Patrika News
कानपुर

अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली: 13 जिलों के अभ्यर्थियों को मौका, 10 से 19 जनवरी के बीच रैली

Agniveer General Duty recruitment rally उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। 10 जनवरी से शुरू होने वाली रैली के लिए अलग-अलग जिलों से निश्चित तारीख पर अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। यह रैली लखनऊ में होगी।

कानपुरJan 08, 2025 / 10:50 am

Narendra Awasthi

अग्निवीर भर्ती रैली लखनऊ में
Agniveer General Duty recruitment rally अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10 जनवरी से 19 जनवरी के बीच भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। जिसमें अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों को निश्चित तारीख पर बुलाया गया है। जिसके लिए तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है। यह भर्ती रैली एएमसी स्टेडियम छावनी लखनऊ में आयोजित की जाएगी।भर्ती रैली 10 दिनों तक चलेगी। पहले दिन कानपुर नगर के अंतर्गत आने वाले तहसील को बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें
 

12 IPS Transfer: विनोद कुमार कन्नौज के नए एसपी, अमित कुमार आनंद भेजे गए अमरोहा, देखें ट्रांसफर लिस्ट

उत्तर प्रदेश में अग्निवीर की भर्ती रैली के पहले दिन 10 जनवरी को कानपुर नगर की तहसील कानपुर, घाटमपुर, नरवल, बिल्हौर के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे ले सकते हैं। जनरल ड्यूटी के लिए यह रैली आयोजित की गई है। 11 जनवरी को फतेहपुर जिले की बिंदकी, फतेहपुर, खागा तहसील के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही गोंडा जिले की तहसील गोंडा, मनकापुर, कर्नलगंज के अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी की रैली में भाग ले सकते हैं।

12 और 13 जनवरी को इन जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे

12 जनवरी को कन्नौज जिले की तिर्वा, कन्नौज, छिबरामऊ, हसेरन तहसील के अभ्यर्थियों के भाग लेने का दिन निश्चित है। इसके साथ ही हमीरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील मौदहा, सेरीला, राठ, हमीरपुर के अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं। 13 जनवरी को लखनऊ जिले की मलिहाबाद, मोहनलालगंज, लखनऊ, बीकेटी, सरोजिनी नगर तहसील के अभ्यर्थियों को भाग लेने का मौका मिल रहा है। इसके अतिरिक्त उन्नाव जिले की बांगरमऊ, पुरवा, बीघापुर, उन्नाव, हसनगंज, सफीपुर के अभ्यर्थी भी जीडी रैली में भाग ले सकते हैं।

14 जनवरी को कानपुर देहात और औरैया जिले को मौका

14 जनवरी को कानपुर देहात के तहत आने वाली तहसील रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, भोगनीपुर, मैथा, सिकंदरा के रहने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। महोबा जिले की तहसील चरखारी, कुलपहाड़ और महोबा तहसील के अभ्यर्थी भी आ सकते हैं। ‌15 जनवरी को औरैया जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील अजीतमल, औरैया और विधूना के अभ्यर्थियों लिए निश्चित किया गया है। इसी दिन बांदा जिले की तहसील पैलानी, नरैनी, अतरा, बबेरू, बांदा तहसील के लड़के भाग ले सकते हैं।

16 जनवरी को बाराबंकी और चित्रकूट को मौका

16 जनवरी को बाराबंकी जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील रामसनेहीघाट, हैदरगढ़, गौसपुर, सिरोली, नवाबगंज, रामनगर, फतेहपुर के रहने वाले अभ्यर्थी रैली में भाग ले सकते हैं। जबकि चित्रकूट ज़िले के अंतर्गत आने वाली तहसील कर्वी, मऊ, राजापुर, मानिकपुर के इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकते हैं। 

17 से 19 जनवरी के बीच सभी 13 जिलों के लिए अवसर

17 जनवरी को अग्नि वीर तकनीकी रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 13 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 18 जनवरी को 13 जिले के अभ्यर्थियों को अग्निवीर कार्यालय सहायक की रैली में भाग लेने का मौका मिलेगा। जबकि 19 जनवरी को सभी 13 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर ट्रेड्समैन की रैली होगी। जिसमें योग्यता कक्षा आठवीं और दसवीं पास रखा गया है। 

Hindi News / Kanpur / अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली: 13 जिलों के अभ्यर्थियों को मौका, 10 से 19 जनवरी के बीच रैली

ट्रेंडिंग वीडियो