scriptKanpur: 12 गाड़ियों का काफिला निकालकर गर्लफ्रेंड का बर्थडे मानाने वाले ब्लॉगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार  | Police arrested the blogger who celebrated his girlfriend's birthday by taking out a convoy of vehicles. | Patrika News
कानपुर

Kanpur: 12 गाड़ियों का काफिला निकालकर गर्लफ्रेंड का बर्थडे मानाने वाले ब्लॉगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Kanpur: बीते दिनों गाड़ियों का काफिला निकालकर अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मानाने वाले सोशल मीडिया ब्लॉगर अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हूटर बजाते हुए डीसीपी ऑफिस के बाहर से निकले थे अजय ठाकुर। 

कानपुरJan 07, 2025 / 06:37 pm

Nishant Kumar

Kanpur

Kanpur

Kanpur: बीते दिनों लगभग बारह गाड़ियों का काफिला निकालकर अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मानाने वाले सोशल मीडिया ब्लॉगर अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजय ठाकुर के खिलाफ अन्य कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया है। 

क्या है पूरा मामला ? 

कानपुर के डीसीपी ऑफिस के बाहर से हूटर बजाती करीब 10 काली गाड़ियां गुजरी तो सब देखते रह गए। सभी 10 लक्सरी गाड़ियां बिना नंबर प्लेट की थी। बताया जा रहा है कि इलाके का कोई सोशल मीडिया ब्लॉगर है जिसने गाड़ियों का काफिला निकालकर अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाया है और बाद में उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया। 
यह भी पढ़ें

Kanpur: 12 गाडियों के काफिले से हूटर बजाते हुए गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला ब्लॉगर

पहले से भी कई मुक़दमे दर्ज हैं 

अजय तठाकुर के खिलाफ पहले से भी कई मुक़दमे दर्ज हैं। जब अजय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसके घर पहुंची तो वो छज्जे पर लटककर आत्महत्या की धमकी देने लगा।  पुलिस ने पकड़ना चाहा, तो ईंट से हमला किया। इसके बाद खुद के सिर भी ईंट मारी।

Hindi News / Kanpur / Kanpur: 12 गाड़ियों का काफिला निकालकर गर्लफ्रेंड का बर्थडे मानाने वाले ब्लॉगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

ट्रेंडिंग वीडियो