मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर प्रीतेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को एक महिला ने उनसे शिकायत की थी। इसमें आरोप था कि एक माह पूर्व उसके एक रिश्तेदार ने उसकी 15 साल की बेटी का अपहरण कर लिया था। वह इसकी फरियाद लेकर सनिगंवा पुलिस चौकी पहुंची। चौकी प्रभारी राजपाल सिंह ने महिला से उसकी बेटी को खोजने के लिए पुलिस की गाड़ी में डीजल भरवाने की मांग की। इस पर महिला ने रिश्तेदार से 10 से 15 हजार रूपये उधार मांगकर पुलिस को डीजल के लिये पैसे दिए।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने मामला संज्ञान में लेते हुए सख्ती दिखाई और जांच के निर्देश दिये। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये गये, जिसपर सोमवार को ही सब इंस्पेक्टर को पुलिस चौकी से हटा कर लाइन हाजिर किया गया था और मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। छावनी क्षेत्र के सहायक पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।