यह भी पढ़ें
भाजपा सांसद साक्षी महाराज का ओमप्रकाश राजभर पर पलटवार, कहा…
पीयूष जैन को समाजवादी बताया गयाअखिलेश यादव ने कहा पीयूष जैन मामले में बताया गया कि पत्रकार साथियों के माध्यम से लोगों के बीच प्रचारित किया गया कि वह समाजवादी पार्टी का है। लेकिन दोपहर आते-आते स्पष्ट हो गया कि का समाजवादी पार्टी का नहीं है। सुबह हैडलाइन चल रही थी की समाजवादी पार्टी के इत्र व्यापारी लेकिन दोपहर तक आते-आते बदल गया।
यह भी पढ़ें
अखिलेश यादव ने मेट्रो को अपना बताने वाले बीजेपी को झूठा बताया, बोले गंगा पार आएगी मेट्रो
सीडीआर की जांच हो, बीजेपी नेताओं के नाम आएगा
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी में जगह छापा डलवा दिया। अपने ही कारोबारी पर छापा मार दिया। सीडीआर निकलवा कर जांच की जाए अगर एक एक भाजपा का नाम ना निकले तो बताइएगा। उन्होंने पूछा पीयूष जैन जिनके घर में, बेसमेंट में, अलमारी में, दीवारों में नोट निकल रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन है? इत्र वाले व्यापारी पुष्पराज जैन के यहां छापा मारना चाहते थे, लेकिन डिजिटल इंडिया की गलती के कारण पीयूष जैन के यहां छापा पड़ गया। डिजिटल इंडिया की गलती के कारण पुष्पराज जैन की जगह पीयूष जैन का नाम आ गया। उत्तर प्रदेश में इतना रुपया किसी के पास नहीं निकला होगा। इसका जवाब कौन देगा कि इतना रुपया कहां से आया। बैंकों से पूछा जाए। जिस बैंक से यह गड्डियां निकली है वह बैंक पूरी जानकारी देगा। नंबरों से भी पता चल जाएगा कि किस बैंक से और कब निकला है पैसा।
यह भी पढ़ें
जिले की सभी सीटों पर होगा सपा का कब्जा – धर्मेंद्र सिंह यादव
जीएसटी योजना फेल हुई
नोट बंदी के कारण अर्थव्यवस्था नहीं सुधरी है। नोटबंदी की योजना पूरी तरह फेल हो गई है। जीएसटी जिस तरह से लागू होना चाहिए जिससे कि व्यापारियों को लाभ मिलना चाहिए था। जीएसटी योजना भी उनकी फेल हुई है।