scriptसुसाइड करने वाले आईपीएस सुरेंद्र दास की पत्नी रवीना के मोबाइल और वाट्सएप में मिला आत्महत्या का राज, बंद कमरे में होगी पूछताछ | kanpur sp east ips surendra das wife raveena mobile what app history | Patrika News
कानपुर

सुसाइड करने वाले आईपीएस सुरेंद्र दास की पत्नी रवीना के मोबाइल और वाट्सएप में मिला आत्महत्या का राज, बंद कमरे में होगी पूछताछ

डॉ. रवीना से बंद कमरे में होगी पूछताछ, सास-ससुर ने जेठ की आपत्तिजनक हरकतें बताईं

कानपुरOct 02, 2018 / 02:16 pm

आलोक पाण्डेय

ips surendra das suicide case, ips suicide case history

सुसाइड करने वाले आईपीएस सुरेंद्र दास की पत्नी रवीना के मोबाइल और वाट्सएप में मिला आत्महत्या का राज, बंद कमरे में होगी पूछताछ

कानपुर. परिवार और पत्नी के बीच उलझकर जहर खाकर मौत को गले लगाने वाले कानपुर के एसपी-पूर्वी आईपीएस सुरेंद्र दास की मौत के मामले में ताजा रहस्य सामने आया है। आईपीएस की पत्नी डॉ. रवीना के मोबाइल की जांच के दौरान पति-पत्नी के रिश्तों की कहानी सामने आई है। मोबाइल में मिले तथ्यों के बारे में पूछताछ करने डॉ.रवीना के मायके पहुंचे अफसरों को सुरेंद्र दास के सास-ससुर ने रवीना के ससुराल वालों के कथित अत्याचार के बारे में बताया। मनोदशा ठीक नहीं होने के कारण रवीना से पूछताछ नहीं हुई। अफसरों ने तय किया है कि मानसिक स्थिति ठीक होने के बाद रवीना से बंद कमरे में सुरेंद्र दास के साथ संबंधों और ससुराल वालों के रवैये के बारे में सवाल-जवाब किए जाएंगे।

मोबाइल में मिली मियां-बीवी के रिश्तों की असली तस्वीर

सुरेंद्र दास की मौत के जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डॉ, रवीना के मोबाइल की जांच के दौरान सामने आया है कि पति-पत्नी में बेहद कम बात होती थी। ज्यादातर कॉल रवीना की तरफ से सुरेंद्र दास को किए गए थे, लेकिन दस सेकेंड से ज्यादा बात नहीं होती थी। यह भी सामने आया है कि सुरेंद्र दास के कॉल को डॉ. रवीना अक्सर ही रिसीव नहीं करती थीं। ऐसे में अफसरों का निष्कर्ष है कि पति-पत्नी में ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। कारण क्या था? इस सवाल का जवाब डॉ. रवीना ही देंगी। इस बारे में जांच अधिकारी एसपी-पश्चिम संजीव सुमन ने बताया कि पूछताछ के लिए सुरेंद्र दास की पत्नी डॉ. रवीना और ससुर डॉ. रावेंद्र को बुलाया था, लेकिन कार्यालय में एक घंटे से ज्यादा वक्त तक रहने के बावजूद रवीना कुछ नहीं बोलीं। अब घर जाकर कुछ समय बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
सुरेंद्र दास के ससुर ने आरोपों की फेहरिस्त को सामने रखा

दूसरी ओर, रवीना के पिता ने दावा किया है कि पत्नी से झगड़े के कारण नहीं, बल्कि भाई-भाभी की प्रताडऩा और मां-बहनों की नाजायद मांगों के कारण आईपीएस सुरेंद्र दास ने जहर खाया था। तमाम दस्तावेजों के जरिए सुरेंद्र दास के ससुर डॉ.रावेंद्र सिंह और सास डॉ. रीता सिंह ने साबित करने का प्रयास किया कि सुरेंद्र की मां और भाई के साथ-साथ बहन-भाभी लालची हैं। इसी कारण रवीना से शादी से पहले दहेज की डिमांड को लेकर सुरेंद्र का दो बार रिश्ता तय होने के बाद टूट गया था। आरोप है कि सुरेंद्र के वेतन को मां-भाई हथिया लेते थे, इसी कारण ऐसी नौबत थी कि रवीना के पैसों से सुरेंद्र के परिजनों ने शादी का इंतजाम किया था। आईपीएस सुरेंद्र दास के ससुर डॉ.रावेंद्र सिंह ने कहाकि सुरेंद्र के परिजनों का रवैया शादी के बाद से ठीक नहीं था। इसी कारण सुरेंद्र तनाव में रहते थे। भाई-भाभी और मां शादी के पहले तक सुरेंद्र की कमाई हड़प लेते थे। शादी के बाद भी पैसों की डिमांड करते थे। इसी कारण रवीना ससुराल जाना पसंद नहीं करती थी। डॉ. रावेंद्र ने बताया कि रवीना के ससुराल वाले लालची किस्म के इंसान हैं। इसी कारण रवीना से शादी होने से पहले सुरेंद्र का रिश्ता दो जगह तय होने के बाद टूट गया। मुजफ्फरनगर की एक युवती से मंगनी होने के बाद शादी टूट गई थी। उस वक्त आईपीएस के परिजनों ने युवती के परिजनों से कीमती गिफ्ट और सामान लिया था, जिसे वापस भी नहीं किया। सुरेंद्र दास के सास-ससुर ने सनसनीखेज खुलासा किया कि शादी के बाद 10 अप्रैल 2017 को बेटी रवीना ससुराल में नहा रही थी। उसी दौरान सुरेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र और उनकी पत्नी नेहा ने रवीना को बेइज्जत करने की नीयत से बाथरूम का दरवाजा खोल दिया था। इसे लेकर दोनों भाइयों में जमकर विवाद भी हुआ था।

चांदी के बर्तन हड़प लिये, प्लाट भी बेचना चाहते थे नरेंद्र

डॉ. रावेंद्र ने कहा कि सुरेंद्र के वेतन से ही नरेंद्र ने बिल्डिंग मैटेरियल और फिर लोहे की ग्रिल-गेट का काम शुरू किया था। लखनऊ में घर भी बनवाया। इसके बाद भी परिजनों ने आईपीएस की शादी में सहयोग भी नहीं किया था। नतीजे में सुरेंद्र तथा उनकी मां ने रवीना के एटीएम कार्ड से शादी का काफी सामान खरीदा था। डॉ. रावेंद्र ने एक और खुलासा किया कि सुरेंद्र और डॉ. रवीना हनीमून पर सिक्किम गए थे। उसी वक्त नरेंद्र की पत्नी नेहा ने फोन करके सुरेंद्र कुमार से रुपये भेजने के लिए कहा था। इस डिमांड से सुरेंद्र मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे। पत्नी के नॉनवेज खाने की वजह से आए दिन होने वाले झगड़े की बात पर भी डॉ. रावेंद्र ने सफाई देते हुए दावा किया कि शादी के बाद सुरेंद्र कुमार ने नॉनवेज खाना शुरू कर दिया था। डॉ. रावेंद्र ने आईपीएस का एक ई-मेल भी मीडिया को दिखाया। इसे करीब एक साल पहले सुरेंद्र ने डॉ. रवीना को भेजा था। इस ई-मेल में आईपीएस ने परिजनों की प्रताडऩा का जिक्र किया है। यह मेल देखने के बाद डॉ. रवीना पति के पास गई थी और उन्हें समझाकर आई थी। डॉ. रावेंद्र ने आरोप लगाया कि नरेंद्र अपने छोटे भाई आईपीएस सुरेंद्र पर लखनऊ के एकता नगर स्थित प्लॉट भी बेचने का दबाव बना रहे थे। यह प्लाट आईपीएस ने खुद खरीदा था।

रवीना से तलाक लेते के लिए मां-भाभी ने बनाया था दबाव

सास और ससुर ने आरोप लगाया कि आईपीएस के बड़े भाई नरेंद्र कुमार दास, भाभी नेहा, मां इंदु और बहन सावित्री उन्हें प्रताडि़त करती थीं। भाई पैसों की मांग करता था। साथ ही परिवार वाले पत्नी डॉ. रवीना से अलग होने का दबाव बनाते थे। इसी कारण सुरेंद्र दास परेशान रहते थे। इसी के चलते परिजनों से कह दिया था कि ऐसे ही परेशान किया जाएगा तो खुद मर जाएंगे या किसी को मार देंगे। दोनों ने आईपीएस और परिजनों के बीच हुई बातचीत के चार ऑडियो भी मीडिया के सामने पेश किए। आईपीएस की मौत के बाद भाई नरेंद्र ने उनकी पत्नी डॉ. रवीना सिंह को जिम्मेदार बताते हुए एसएसपी से लेकर डीजीपी के पास जांच की अर्जी लगाई है। गौरतलब है कि मूल रूप से बलिया निवासी 2014 बैच के आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास कानपुर में एसपी पूर्वी पद पर तैनात थे। 20 दिन पहले उन्होंने कैंट स्थित सरकारी आवास में जहर खा लिया था। नौ सितंबर को रीजेंसी अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। मौके से सुसाइड नोट भी मिला था। इसमें एसएसपी ने निजी कारणों का हवाला देकर जान देने की बात लिखी थी। एसएसपी ने एसपी क्राइम को जांच सौंपी थी। एडीजी ने दो दिन पहले एसपी क्राइम से जांच हटाकर एसपी पश्चिम संजीव सुमन को जिम्मा सौंपा है।

Hindi News / Kanpur / सुसाइड करने वाले आईपीएस सुरेंद्र दास की पत्नी रवीना के मोबाइल और वाट्सएप में मिला आत्महत्या का राज, बंद कमरे में होगी पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो