scriptतालाब किनारे कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, मधुमक्खियों के हमले से युवक की दर्दनाक मौत | Kanpur: Skeleton finding near pond, young man painful death due to bee attack | Patrika News
कानपुर

तालाब किनारे कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, मधुमक्खियों के हमले से युवक की दर्दनाक मौत

Skeleton finding near pond, young man painful death due to bee attack कानपुर में तालाब किनारे मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। कंकाल महिला या पुरुष किसका है? इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। एक अन्य घटना में मधुमक्खियां के हमले से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कबाड़ बीनने का काम करता था।

कानपुरJan 27, 2025 / 04:44 pm

Narendra Awasthi

मधुमक्खी के हमले से दर्दनाक मौत
Skeleton finding near pond, young man painful death due to bee attack कानपुर में तालाब के किनारे मानव कंकाल दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव महिला का है या पुरुष का इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। जांच की जा रही है। घटना बिठूर थाना क्षेत्र का है। वहीं एक अन्य घटना में मधुमक्खियां के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

डीसीपी ने कार में बैठे-बैठे तीन दरोगाओं को इस हालत में देखा कि कर दिया लाइन हाजिर, डीसीपी ट्रैफिक को भी पत्र

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर स्थित तालाब के पास उस समय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जब मानव कंकाल दिखाई पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कंकाल को देखकर इस बात की भी जानकारी नहीं हो पाई कि यह पुरुष या महिला किसका है? स्थानीय लोगों में चर्चा है कि हत्या करके शव यहां फेंका गया है। जो कई दिनों पुराना है। जिसमें शरीर का ढांचा रह गया है।

क्या कहते हैं डीसीपी वेस्ट?

डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह ने बताया कि कंकाल का थोड़ा अवशेष ही मौके पर मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मानव कंकाल की पुष्टि हुई है। जिनके माध्यम से शिनाख्त का प्रयास कर रही है। डीएनए मैच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि शव किसका है? कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों की जांच की‌। जिसमें पुराने कपड़े और जूते भी मिले हैं।

मधुमक्खियां के हमले से युवक की मौत

कानपुर के घाटमपुर में रफीक कबाड़ बीनने का काम करता था। कबाड़ बीनने के ही दौरान मधुमक्खियां ने उस पर हमला बोल दिया। रफीक को संभालने का मौका नहीं मिला। मौके पर खड़े लोगों में मधुमक्खियां से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर ले गए। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित दिया।

Hindi News / Kanpur / तालाब किनारे कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, मधुमक्खियों के हमले से युवक की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो