उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर स्थित तालाब के पास उस समय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जब मानव कंकाल दिखाई पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कंकाल को देखकर इस बात की भी जानकारी नहीं हो पाई कि यह पुरुष या महिला किसका है? स्थानीय लोगों में चर्चा है कि हत्या करके शव यहां फेंका गया है। जो कई दिनों पुराना है। जिसमें शरीर का ढांचा रह गया है।
क्या कहते हैं डीसीपी वेस्ट?
डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह ने बताया कि कंकाल का थोड़ा अवशेष ही मौके पर मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मानव कंकाल की पुष्टि हुई है। जिनके माध्यम से शिनाख्त का प्रयास कर रही है। डीएनए मैच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि शव किसका है? कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों की जांच की। जिसमें पुराने कपड़े और जूते भी मिले हैं।
मधुमक्खियां के हमले से युवक की मौत
कानपुर के घाटमपुर में रफीक कबाड़ बीनने का काम करता था। कबाड़ बीनने के ही दौरान मधुमक्खियां ने उस पर हमला बोल दिया। रफीक को संभालने का मौका नहीं मिला। मौके पर खड़े लोगों में मधुमक्खियां से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर ले गए। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित दिया।