क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पनकी के शताब्दी नगर निवासी अनुज तिवारी बांके बिहारी के नाम से घर के नीचे ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। 8 अगस्त 2024 की रात को बदमाशों ने दुकान का शटर काटकर दो किलो दो किलो चांदी के जेवरात। इसके साथ ही, लाखों रुपए के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पनकी, नजीराबाद, नौबस्ता समेत विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जो पहले भी लूट के मामले में कई बार जेल जा चुका है। साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई में आरोपित कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। आरोपित की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही घटना में शामिल आरोपित सुमित कुमार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।