भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर के एल्युमिनाई द्वारा शिक्षा, शोध और तकनीक को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास जारी है। चालू वित्तीय वर्ष में एल्युमिनाई (पुरातन छात्रों) द्वारा लगभग ₹21 करोड़ दान में दिए गया हैं। भारत के अतिरिक्त जर्मनी, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया में काम कर रहे पुरातन छात्र दान करने वालों में शामिल हैं। पुरातन छात्रों द्वारा मिली करोड़ों की धनराशि संस्थान के अंदर प्रयोगशाला व शोध कार्य में खर्च होता है। संस्थान में अनेक भवन व पार्क बनाया गया है। एल्युमिनाई की तरफ से वर्तमान में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी अलग से मदद दी गई है। जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई कर सके। इसके लिए लगभग 400 छात्रों को लैपटॉप के साथ ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराया गया।
गुरु दक्षिणा देने वाले छात्रों में शामिल है
मदद करने वाले छात्रों में सबसे अधिक 3 करोड़ की धनराशि अमेरिका से रंजीत सिंह ने दिया है। इसके अतिरिक्त देव जुनेजा ने दो करोड़, जीत बिंद्रा, हेमंत शाह रोनो देव ने एक एक करोड़ दे दिया है। इसके अतिरिक्त भी संस्थान के कई एल्युमिनाई लाखों रुपए की मदद कर चुके हैं जो चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 21 करोड़ रुपए है इस संबंध में डीन ऑफ एल्युमिनाई आईआईटी कानपुर प्रो. जयंत कुमार सिंह ने कहा कि एल्युमिनाई संस्थान का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे बड़ा दान आ चुका है। जिससे शोध, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है।