टर्मिनल में बांकी 38-39 फीसदी काम पिछले साल के भीतर हवाई अड्डा सलाहकार समिति की चार बैठकों के अलावा मंडलायुक्त के स्थलीय दौरे, पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी के भ्रमण औऱ फिर चेतावनी के बाद भी न तो कांट्रैक्टर पर कोई असर दिखता है और न ही टर्मिनल बनाने वाली कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम पर। पिछले साल चालू होने वाला एयरपोर्ट का नए टर्मिनल में अभी भी 38-39 फीसदी काम बाकी है।
यह भी पढ़े –
यूपी में आ गई कोरोना की चौथी लहर, 305 नए केस, कोरोना से हुई मौत पुराने टर्मिनल का भी विस्तार चकेरी में निर्माणाधीन नए टर्मिनल बिल्डिंग का काम स्लो गति से चलने की वजह से एय़रपोर्ट ने विकल्प पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत पुराने प्रस्थान कक्ष का विस्तार कार्य शुरू करा दिया है। अब इसकी क्षमता तीन फ्लाइटों के यात्रियों के बराबर हो जाएगी। वैसे भी फ्लाइटों में आधे से पौन घंटे का अंतर होता है। पुराने टर्मिनल में भी फ्लाइन लैंड करेंगी। विस्तार काम तेजी से चल रहा है।