scriptऑक्सीजन कमी से हुई मौतों से दुखी होकर कानपुर की बेटी ने अमेरिका से भेजे 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर | About Deaths In Kanpur Daughter Sent Oxygen Concentrators From America | Patrika News
कानपुर

ऑक्सीजन कमी से हुई मौतों से दुखी होकर कानपुर की बेटी ने अमेरिका से भेजे 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

-कानपुर की बेटी ने अमेरिका से भेजे 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर-कैलिफोर्निया में नैंसी सीनियर मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग पद पर कार्यरत-कानपुर में उनके पिता हैं पीडब्ल्यूडी ठेकेदार,

कानपुरJun 01, 2021 / 05:21 pm

Arvind Kumar Verma

ऑक्सीजन कमी से हुई मौतों से दुखी होकर कानपुर की बेटी ने अमेरिका से भेजे 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ऑक्सीजन कमी से हुई मौतों से दुखी होकर कानपुर की बेटी ने अमेरिका से भेजे 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना काल (Corona Period) में चंद पैसों के लालच में कुछ लोग लूट खसोट करने में मशगूल रहे। वहीं कई लोगों ने दवाओं, इंजेक्शन समेत मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की। वहीं दूसरी तरह अमेरिका के कैलिफोर्निया (Califorina America) शहर में कानपुर की बेटी (Kanpur Girl In California) ने कानपुर के लिए अपने निजी धन से चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrators) भेजे हैं, जिससे शहर के लोगों को कुछ राहत दी जा सके। दरअसल कानपुर के आनंदपुरी की रहने वाली नैंसी पांडे कैलिफोर्निया (Kanpur daughter In America) में सीनियर मैनुफैक्चरिंग इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। कोरोना काल में अपने कानपुर शहर के हालात जानकर उनका हृदय बहुत द्रवित हुआ।
जब पिता ने बेटी को फोन पर बताया कि कानपुर में कई लोग ऑक्सीजन की कमी से मौत के आगोश में जा रहे हैं। इस पर नैंसी ने एक छोटे से प्रयास से लोगों की जान बचाने का प्रण किया। इसके बाद नैंसी ने शहर में बिना ऑक्सीजन के मर रहे अपनों को देख चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कानपुर भेज दिए हैं। उन्होंने इसे अपनों की जान बचाने के लिए किया गया छोटा सा प्रयास बताया है। नैंसी के पिता सुनील पांडेय पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी नैंसी से अक्सर फोन पर बात होती रहती थी। कोरोना काल में शहर में हो रही मौतों से नैंसी बहुत दुखी थीं।
नैंसी के पूछने पर पिता ने बताया कि यहां पर ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण लोग मर रहे हैं। तो नैंसी ने छह लाख रुपये से चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदकर अमेरिका से आनंदपुरी स्थित अपने घर भेजे। घरवालों ने सभी कंसंट्रेटरों की पूजा पाठ के बाद लोगों की मदद के लिए शुभारंभ कर दिया। सुनील पांडेय ने बताया कि किसी भी जरूरतमंद को यह सुविधा निशुल्क दी जाएगी। वहीं नैंसी ने बताया कि शहर के लोगों के साथ वह हमेशा खड़ी हैं यह उनका संकल्प है।

Hindi News / Kanpur / ऑक्सीजन कमी से हुई मौतों से दुखी होकर कानपुर की बेटी ने अमेरिका से भेजे 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ट्रेंडिंग वीडियो