मतगणना से पहले रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा लेटर
कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मतगणना से पहले रिटर्निंग ऑफिसर को लेटर लिखा था। लेटर में उन्होंने ईवीएम की वीडियोग्राफी की मांग की है। नसीम सोलंकी ने मांग कि है कि, हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए। दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसमें अनाउंसमेंट कराई जाए। मतगणना में लगे सभी एजेंट को ईवीएम की गिनती और कॉपी उपलब्ध कराई जाए।
तीसरे राउंड में भाजपा को मिली बढ़त
शुरुआती रुझान से भाजपा यहां से आगे चल रही थी। सपा की जीत के बाद सपा कार्यालय के बाहर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। हालांकि, अभी इस जीत का औपचारिक ऐलान बाकी है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पहले ही हार स्वीकार कर ली थी। मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू वोटर अगर ना बंटता तो हमारी जीत होती।