scriptमहतारी वंदन योजना: हितग्राहियों को खाते से आधार नंबर कराना होगा लिंक, नहीं होने पर इस लाभ से हो जाएंगे वंचित | Beneficiaries of Mahtari Vandan Yojana will have to activate Aadhaar | Patrika News
कांकेर

महतारी वंदन योजना: हितग्राहियों को खाते से आधार नंबर कराना होगा लिंक, नहीं होने पर इस लाभ से हो जाएंगे वंचित

Mahtari Vandana Yojana Update News: महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले ऐसे हितग्राही जिनके आधार नंबर सक्रिय नहीं हैं, उन्हें नजदीकी आधार केंद्र से संपर्क करके अपने आधार नंबर को सक्रिय कराने कहा गया है।

कांकेरFeb 26, 2024 / 03:05 pm

Khyati Parihar

mahatari_vandan_yojna_2024.jpg
Mahtari Vandana Yojana List 2024: महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले ऐसे हितग्राही जिनके आधार नंबर सक्रिय नहीं हैं, उन्हें नजदीकी आधार केंद्र से संपर्क करके अपने आधार नंबर को सक्रिय कराने कहा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि इसी तरह कुछ हितग्राहियों के आधार नंबर उनके बैंक खातों से लिंक नहीं हैं वह भी आवेदन में जिस बैंक खाते का उल्लेख किया है, उस बैंक खाते से भी शीघ्र ही लिंक करा लें ताकि योजना अंतर्गत निर्धारित राशि सुगमतापूर्वक उनके खाते में सीधे हस्तांतरित किया जा सके।
यह भी पढ़ें

हिट एंड रन: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को कुचला, महिला का सिर फटने से मौत…युवक की हालत गंभीर

ऐसे आवेदकों की सूची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास के पास उपलब्ध है। पात्र हितग्राही उनसे संपर्क करके अपने आधार नंबर (Mahtari Vandana Yojana) की स्थिति एवं बैंक खातों से लिंकिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News / Kanker / महतारी वंदन योजना: हितग्राहियों को खाते से आधार नंबर कराना होगा लिंक, नहीं होने पर इस लाभ से हो जाएंगे वंचित

ट्रेंडिंग वीडियो