जोधपुर

RAJEEVIKA : डिजिटल मार्केटिंग में पिछड़ रही राजीविका से जुड़ी महिलाएं, जानें पूरी जानकारी

नवाचार के लिए स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण का अभाव

जोधपुरSep 28, 2022 / 11:28 pm

Nandkishor Sharma

RAJEEVIKA : डिजिटल मार्केटिंग में पिछड़ रही राजीविका से जुड़ी महिलाएं, जानें पूरी जानकारी

जोधपुर. जोधपुर जिले में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् राजीविका से जुड़े 10 हजार 400 समूहों की करीब सवा लाख महिलाएं तकनीकी ज्ञान और नवाचार के अभाव में उनकी ओर से निर्मित प्रॉडक्ट को देश विदेश तक पहुंचाने में पिछड़ रही है। डिजिटल मार्केटिंग में व वर्तमान ट्रेंड एवं मांग के अनुसार प्रॉडक्ट की बिक्री भी नाम मात्र ही है। समूह अथवा समूह की अधिकांश महिलाओं का तकनीकी ज्ञान से अनभिज्ञ होना और प्रॉडक्ट को बेचने के लिए विषय विशेषज्ञों की ओर से तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशालाओं का अभाव भी प्रमुख कारण है।
जोधपुर जिले में राजीविका फेक्ट फाइल

10400 समूहों का अब तक गठन

116000 महिलाएं जुड़ी

इन उत्पादों को भी डिजिटल मार्केटिंग का इंतजार

केरू ग्राम पंचायत की महिलाओं की ओर से निर्मित बाजरे के बिस्किटसालावास कॉटन दरी
डांगियावास के एम्ब्राइडरी प्रॉडक्ट

खेतों में काम करती थी अब डिजिटल सखीजोधपुर जिले के पीपाड़ ब्लॉक के कोसाना गांव में खेतों में काम करने वाली सरिता देवी सैनी राजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आज ग्राम स्तर तक बैंकिंग सेवाएं दे रही है। कॉमन सर्विस सेंटर के सहयोग से डिजीपे सखी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सरिता डिजिटल माध्यम से ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ आधार आधारित प्रणाली से हर घर तक पहुंचा रही है
नवाचार पर ध्यान देना होगा

राजीविका समूह की महिलाओं की ओर से हेंड मेड प्रोडक्ट की क्वालिटी व नवाचार पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि उत्पाद की बाजार में अलग पहचान स्थापित हो। समूह की बहनों को मार्केट के हिसाब से उत्पाद बनाने व सेल करने का प्रशिक्षण मिले इसके प्रयास किए जा रहे है।
-रूमा देवी राजीविका ब्राण्ड एबेंसडर

Hindi News / Jodhpur / RAJEEVIKA : डिजिटल मार्केटिंग में पिछड़ रही राजीविका से जुड़ी महिलाएं, जानें पूरी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.