थानाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार कापरड़ा थानान्तर्गत कुड़ गांव निवासी पत्तूदेवी (29) पत्नी डूंगरराम मेघवाल अपने पुत्र लवजीत (5) व पुत्री लक्षिता (3) के साथ आसारनाडा व जाजीवाल रेलवे स्टेशन के बीच
जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन से टकराई है। सिर फटने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जांच के बाद तीनों शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
पति मध्यप्रदेश की ऊंझा मण्डी में मजदूरी करता है। जो घटना के दौरान ऊंझा में था। उसे और पीहर पक्ष को सूचित किया गया है। फिलहाल घर वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पति के लौटने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि ट्रेन को आता देख महिला ने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश की होगी, लेकिन ट्रेन निकल गई और वह उससे जा टकराई होगी।
घरेलू विवाद में उठाया आत्मघाती कदम
पुलिस का कहना है कि पत्तूदेवी की शादी वर्ष 2015 में डूंगरराम से हुई थी। पांच साल पहले पुत्र लवजीत व तीन साल पहले पुत्री लक्षिता का जन्म हुआ था। ग्रामीणों से बातचीत में सामने आया कि मृतका व परिवार के अन्य सदस्यों में घरेलू विवाद चल रहा था। संभवत: इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। सुबह ससुराल से निकली और फिर ट्रेन से टकराई
मृतका का ससुराल में घरेलू विवाद चल रहा था। संभवत: इसी के चलते वह तीन दिन पहले रामनगर में अपने पीहर आई थी। परिजन ने उससे समझाइश की थी। तब शुक्रवार को भाई उसे ससुराल छोड़कर आया था। वह रविवार सुबह दोनों बच्चों को साथ लेकर ससुराल से निकल गई थी। वह आसारनाडा में रेलवे ट्रैक पर पहुंची, जहां उनकी मौत हो गई।