IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की एक और चेतावनी, इन 10 जिलों में किसी भी वक्त हो सकती है भारी बारिश
सर्दियों में रातें ठंडी, दिन सामान्य सर्दियों के मौसम में जोधपुर संभाग में तापांतर का स्पष्ट प्रभाव नजर आता है। जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जाता है, जबकि दिन में तापमान 30 डिग्री तक पहुंचता है। इससे रातें अत्यधिक ठंडी और दिन सामान्य से रहते हैं। चंद्रमा पर भी ऐसा ही मौसम है। वहां रात में पारा माइनस 180 डिग्री तक पहुंचता है, जबकि दिन में तापमान 100 डिग्री तक आ जाता है।
IMD Rain Alert: बस 3 घंटे के अंदर बदलने वाला है मौसम, होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी
मानसून में कई बार दिन-रात बराबर मानसून का मौसम जून से लेकर सितम्बर तक होता है। इस दौरान बादलों का आवरण रहने और बारिश रहने से रात का तापमान 25 से 30 डिग्री रहता है, जबकि दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास रहता है। लगातार बारिश होने से कई बार तापांतर दो-तीन डिग्री ही रह जाता है यानी दिन व रात में तापमान तीस डिग्री के आसपास ही रिकॉर्ड होता है।