scriptसोशल मीडिया पर छाया तेलंगाना पुलिस का एक्शन | Telangana Police's action on social media | Patrika News
जोधपुर

सोशल मीडिया पर छाया तेलंगाना पुलिस का एक्शन

– हैदराबाद रेप आरोपियों के एनकाउंटर की खुशी में जोधपुर में बंटी मिठाइयां
– ट्वीटर में खूब ट्रेंड हो रहा है पुलिस का एनकाउंटर

जोधपुरDec 07, 2019 / 12:02 am

Sikander Veer Pareek

सोशल मीडिया पर छाया तेलंगाना पुलिस का एक्शन

सोशल मीडिया पर छाया तेलंगाना पुलिस का एक्शन

जोधपुर.
तेलंगाना में चिकित्सक की रेप के बाद हत्या करने के मामले में सोशल मीडिया पर जितना गुस्सा उतरा, उतनी ही तारीफ अब एनकाउंटर के बाद वहां पुलिस को मिली है। शुक्रवार को ट्वीटर पर टॉप २० ट्रेंड में से ६ टें्रड इसी प्रकरण से संबंधित थे। टॉप तीन पर एनकाउंटर से संबंधित ही ट्रेंड चलते रहे। इधर जोधपुर में भी लोगों ने पुलिस के पक्ष में प्रतिक्रियाएं दी। उड़ान फाउंडेशन के युवाओं ने तो राहगीरों व युवतियों को लड्डू खिलाकर खुशी जताई। उड़ान फाउंडेशन के वरूण धनाडि़या के नेतृत्व में राजेन्द्र कुमावत, दुष्यंत व्यास ने जालोरी गेट चौराहा और फिर गीता भवन के समीप लड्डू बांटे। यहां राहगीरों का मुहं मीठा करवाया। यूथ राजेन्द्र कुमावत, सुरेश सोलंकी, दानिश काजी, कुणाल धनाडिया, चिराग लाहोटी ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि एेसी कार्रवाई देश के अन्य राज्यों की पुलिस को भी करनी चाहिए। एेसा नहीं हो कि अपराधी भाग रहे हैं और पुलिस मूक बनी हुई है।
यह रहा ट्रेंड

– ६ टें्रड टॉप २० में से रहे।
– ३ टॉप ट्रेंड इसी प्रकरण से संबंधित

– ५० हजार ट्वीट शुक्रवार देर शाम तक इस प्रकरण को लेकर हो चुके थे।
———————
यों बोले शहर के युवा

पत्रिका के साथ बातचीत में कुलदीप सिंह चारण ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अपना ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय को सिद्ध कर दिया है। जय तातेड़ के अनुसार यह कदम सराहनीय है, आरोपी भागने लगे तो पुलिस क्या करे। मोहित चौधरी मानते हैं कि पुलिस की ओर से किया गया यह एनकाउंटर कानून के दायरे में रहकर किया गया होगा। महेंद्र ठोलिया, धवल गुप्ता, चांदनी चौधरी, अंजलि मंत्री, जन्नत, प्रेरणा कच्छवाहा व भारत सेवा संस्थान के निदेशक नरपत कच्छवाहा के अनुसार एक तरह से संयोग रहा कि जहां आरोपियों ने युवती को जलाकर मारा, उसी जगह उन्हें मौत मिली। पुलिस का सराहनीय कदम कि भागने पर उनका एनकाउंटर कर दिया।

Hindi News / Jodhpur / सोशल मीडिया पर छाया तेलंगाना पुलिस का एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो