कोरोना के महामारी घोषित होने के बाद सरकार की ओर से स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेशों का व्यापक असर जोधपुर में भी देखने को मिला। स्कूलों में जहां अवकाश के आदेश जारी हुए तो जेएनवीयू में भी नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी। कई कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे, लेकिन कुछ में शनिवार को भी कक्षाएं लगी। शहर के अधिकांश सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं। उनके बाहर सरकार की एडवाइजरी जारी कर दी गई है। लेकिन आमजन को इसकी जानकारी नहीं होने से कई लोग फिल्म देखने पहुंचे। नोटिस पढऩे के बाद सभी वापस लौट गए।
राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जयनारायण व्यास विश्ववविद्यालय के समस्त संकायों, विभागों व समस्त संबंद्ध महाविद्यालयों में भी 30 मार्च तक शिक्षण कार्य बंद रहेगा। इस दौरान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी व विश्वविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ यथावत कार्य करेंगे। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में भी शिक्षण कार्य 30 मार्च तक बंद रहेगा।