फीडर भारी समाधान नहीं
मतोड़ा जीएसएस से संचालित बांगड़वा- गोदारा, शिवनगर, भाम्भूओं की ढाणी आदि फीडर में बिजली के आवश्यक वोल्टेज नहीं मिलने की समस्या को लेकर डिस्कॉम के अधिकारी भी समाधान नहीं निकाल पा रहे है। गुरुवार को क्षेत्र के किसान जसाराम भाम्भू, गणेश बांगड़वा, कन्हैयालाल सिंवाल, बजरंगदास, श्रवणदास, पपुदास, श्रवण भाम्भू, जितेंद्र सिंवाल, रमेशकुमार, पांचाराम ईराम आदि किसानों ने डिस्कॉम एईएन कार्यालय मतोड़ा पहुंच एईएन विनोद तंवर को अपनी समस्या का ज्ञापन सौंप जल्द समाधान की मांग की।प्रस्तावित जीएसएस फाइल में अटका
पिछले पांच सालों से बिजली की समस्या को देखते हुए दो साल पूर्व भाम्भूओं की ढाणी में नवीन जीएसएस प्रस्तावित किया गया। जिसकी फाइल बनाकर डिस्कॉम द्वारा कई बार एईएन कार्यालय मतोड़ा से उच्च कार्यालयों में भेजी गई, लेकिन तकनीकी कमी बताते हुए पुन: भेज दी गई। किसानों की मांग पर गुरुवार को उसी फाइल को एईएन विनोद तंवर ने निकालकर देखी और जल्द ही तकनीकी खामियां दूर कर उसे आगे भेजने का आश्वासन दिया।ग्राम पंचायतों के परिसीमन के आदेशों के बाद ग्रामीण असमंजस में, सता रहा ये डर
5 साल से परेशान
पिछले पांच सालों से बिजली की समस्या जस की तस है। प्रस्तावित जीएसएस भाम्भूओं की ढाणी का कार्य शुरू हो तो इस क्षेत्र की बिजली समस्या का समाधान सम्भव होगा।जसाराम भाम्भू, सेवानिवृत्त सैनिक
धरना-पदर्शन करेंगे
वोल्टेज कम आने से आए दिन मोटरें जल रही है। किसान सही बिजली नहीं मिलने व आर्थिक नुकसान से परेशान है। समय पर समाधान नहीं किया तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगागणेश बांगड़वा, बेंदों का बेरा, नौसर
समाधान के प्रयास
किसानों ने अपनी समस्या बताई। उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उचित समाधान किया जाएगा। भाम्भूओं की ढाणी जीएसएस की फाइल भी तैयार कर सक्षम अधिकारी के पास भेजने की प्रक्रिया शुरू की हैविनोद तंवर, सहायक अभियंता, डिस्कॉम उपखंड मतोड़ा
यह भी पढ़ें