जोधपुर

Rajasthan Farmers: कम वोल्टेज से जल रही मोटरें, किसान को लगता है 15 हजार का फटका, ऐसे में कैसे करें सिंचाई

कम वोल्टेज होने से बार-बार मोटर ट्रिपिंग हो जाती है। बीच-बीच पॉवर अप-डाउन (लहरका) आने से आए दिन मोटर जल रही है। एक मोटर जलने पर किसान को करीब 15 हजार रुपए का नुकसान होता है।

जोधपुरJan 24, 2025 / 08:59 pm

Santosh Trivedi


जोधपुर/नौसर। कृषि बाहुल्य क्षेत्र में इन दिनों बिजली के वोल्टेज पूरे नहीं आने के चलते किसानों के खेत मे फसलों की सिंचाई नहीं हो पाने से किसान चिंतित है। मतोड़ा डिस्कॉम उपखंड से संचालित फीडर पर लोड अधिक होने से दिन में दी जा रही बिजली 300 वोल्टेज भी पूरे नहीं कर पा रही है। जबकि नलकूप की मोटर चलने के लिए 400 वोल्टेज आवश्यक होते है।
कम वोल्टेज होने से बार-बार मोटर ट्रिपिंग हो जाती है। बीच-बीच पॉवर अप-डाउन (लहरका) आने से आए दिन मोटर जल रही है। एक मोटर जलने पर किसान को करीब 15 हजार रुपए का नुकसान होता है। इधर रबी की फसलें पानी चाह रही है, जबकि गुणवत्तापूर्ण बिजली नहीं मिलने से किसानों को फसल चौपट होने व मशीनरी जलने से आर्थिक नुकसान की चिंता सता रही है।

फीडर भारी समाधान नहीं

मतोड़ा जीएसएस से संचालित बांगड़वा- गोदारा, शिवनगर, भाम्भूओं की ढाणी आदि फीडर में बिजली के आवश्यक वोल्टेज नहीं मिलने की समस्या को लेकर डिस्कॉम के अधिकारी भी समाधान नहीं निकाल पा रहे है। गुरुवार को क्षेत्र के किसान जसाराम भाम्भू, गणेश बांगड़वा, कन्हैयालाल सिंवाल, बजरंगदास, श्रवणदास, पपुदास, श्रवण भाम्भू, जितेंद्र सिंवाल, रमेशकुमार, पांचाराम ईराम आदि किसानों ने डिस्कॉम एईएन कार्यालय मतोड़ा पहुंच एईएन विनोद तंवर को अपनी समस्या का ज्ञापन सौंप जल्द समाधान की मांग की।

प्रस्तावित जीएसएस फाइल में अटका

पिछले पांच सालों से बिजली की समस्या को देखते हुए दो साल पूर्व भाम्भूओं की ढाणी में नवीन जीएसएस प्रस्तावित किया गया। जिसकी फाइल बनाकर डिस्कॉम द्वारा कई बार एईएन कार्यालय मतोड़ा से उच्च कार्यालयों में भेजी गई, लेकिन तकनीकी कमी बताते हुए पुन: भेज दी गई। किसानों की मांग पर गुरुवार को उसी फाइल को एईएन विनोद तंवर ने निकालकर देखी और जल्द ही तकनीकी खामियां दूर कर उसे आगे भेजने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें

ग्राम पंचायतों के परिसीमन के आदेशों के बाद ग्रामीण असमंजस में, सता रहा ये डर

5 साल से परेशान

पिछले पांच सालों से बिजली की समस्या जस की तस है। प्रस्तावित जीएसएस भाम्भूओं की ढाणी का कार्य शुरू हो तो इस क्षेत्र की बिजली समस्या का समाधान सम्भव होगा।
जसाराम भाम्भू, सेवानिवृत्त सैनिक

धरना-पदर्शन करेंगे

वोल्टेज कम आने से आए दिन मोटरें जल रही है। किसान सही बिजली नहीं मिलने व आर्थिक नुकसान से परेशान है। समय पर समाधान नहीं किया तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा
गणेश बांगड़वा, बेंदों का बेरा, नौसर

समाधान के प्रयास

किसानों ने अपनी समस्या बताई। उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उचित समाधान किया जाएगा। भाम्भूओं की ढाणी जीएसएस की फाइल भी तैयार कर सक्षम अधिकारी के पास भेजने की प्रक्रिया शुरू की है
विनोद तंवर, सहायक अभियंता, डिस्कॉम उपखंड मतोड़ा

यह भी पढ़ें

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Farmers: कम वोल्टेज से जल रही मोटरें, किसान को लगता है 15 हजार का फटका, ऐसे में कैसे करें सिंचाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.