कमीशन मिलेगा, भंडारण की सीमा
आदेश के तहत एक 5 किलो के सिलेंडर बेचने पर 31 रुपए व 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ 36.58 रुपए मिलेंगे। इसी तरह 2 किलो ग्राम के सिलेंडर पर 15 रुपए व 18 प्रतिशत जीएसटी सहित 17.70 रुपए कमीशन दिया जाएगा। उचित मूल्य दुकान की ओर अधिकतम 100 किलो एलपीजी अर्थात 5 किलो ग्राम के 20 सिलेंडर व 2 किलो ग्राम के 50 सिलेंडर का भंडारण किया जाएगा। इसके लिए दुकानदारों को इडियन ऑयल की मोबाइल एप को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, इसी के माध्यम से सिलेंडर की ब्रिकी की जाएगी।चयन में प्राथमिकता
ऐसी उचित मूल्य की दुकान चिह्नित करनी होगी जो आईओसीएल की गैस एजेंसी के नजदीक हों, इसके अतिरिक्त कोई डीलर गैस सिलेंडर का बेचान करना चाहता हो तो वह भी आवेदन कर सकेगा। इसके लिए एजेंसी व उचित मूल्य की दुकान के बीच एमओयू होगा, जिसमें एजेंसी की ओर से उचित मूल्य की दुकान पर सिलेंडर भेजा जाएगा। आईओसीएल की ओर से दुकानदार को सुरक्षा सहित बेचान करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकान पर किसी भी सरकारी पहचान पत्र दिखाकर गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकेगा, इसके लिए आधार कार्ड या राशन कार्ड की अनिवार्यता नहीं होगी।अश्विनी कुमार गुर्जर,जिला रसद अधिकारी, ग्रामीण, जोधपुर