scriptआधे रास्ते में ही गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, फिर 108 एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म | Rajasthan News: Baby girl born in 108 ambulance midway | Patrika News
जोधपुर

आधे रास्ते में ही गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, फिर 108 एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म

Rajasthan News: हॉस्पिटल से जोधपुर जाते हुए बीच रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

जोधपुरOct 23, 2024 / 04:00 pm

Rakesh Mishra

Baby girl born in 108 ambulance midway
Rajasthan News: भोपालगढ़ के राजकीय अस्पताल से एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए जोधपुर ले जाते समय उसे रास्ते में ही प्रसव पीड़ा हो गई और आखिरकार 108 एंबुलेंस में ही उसने बच्ची को जन्म दे दिया और एम्बुलेंस में साथ मौजूद स्टाफ की मदद से रास्ते में ही उसकी बेटी की किलकारी गूंजी। प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

जोधपुर किया था रेफर

स्थानीय राजकीय उपजिला अस्पताल की 108 एंबुलेंस के पायलट सुशील खोजा ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के देवातड़ा गांव की 24 वर्षीय गर्भवती महिला सुमन नायक को सोमवार देर शाम को प्रसव के लिए भोपालगढ़ के राजकीय उपजिला अस्पताल लाया गया। यहां उसका चेकअप करने के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया।
इसके बाद उसे 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रवाना किया गया, लेकिन हॉस्पिटल से जोधपुर जाते हुए बीच रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिस पर एम्बुलेंस में मौजूद ईएमटी कुलदीप सैनी ने वहीं पर एम्बुलेंस में ही नॉर्मल डिलीवरी करवाई और बाद में महिला व उसकी नवजात बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाड़ में भर्ती करवा दिया। जहां मां व बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं।

Hindi News / Jodhpur / आधे रास्ते में ही गर्भवती महिला को हुई प्रसव पीड़ा, फिर 108 एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म

ट्रेंडिंग वीडियो