पुलिस के अनुसार लूनी थानान्तर्गत सर गांव निवासी भंवरसिंह ने बालोतरा के कल्याणपुर थानान्तर्गत पटाऊ गांव निवासी रिश्तेदार बाबूसिंह, गुड्डी कंवर, प्रेम व अन्य के खिलाफ धोखाधड़री का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि पीड़ित की शादी नहीं हो रही थी। तब चाची अन्नू कंवर के रिश्ते में बहनोई बाबूसिंह ने उसे व चाची को फोन किए और रिश्ते के बारे में बात की थी। उसने गोटन के पास खारिया की गुड्डी कंवर पुत्र नारायणसिंह से शादी करवाने का भरोसा दिलाया था।
लड़की के घरवालों ने मांगे थे तीन लाख रुपए
युवती के घरवालों के निर्धन होने के चलते बदले में तीन लख रुपए मांगे थे। इस पर पीड़ित व घरवाले उसकी बातों में आ गए थे। 16 अप्रेल को खोखरिया फांटा के पास कॉलोनी के एक मकान में भंवरसिंह व गुड्डी की सगाई कराई गई थी। फिर 18 अप्रेल को दोनों की शादी करवा दी। आरोपियों ने 16 अप्रेल को तीस हजार रुपए, 18 अप्रेल को 2,55,000 और 20 अप्रेल को फोन-पे से 15 हजार रुपए लिए थे। यह राशि जितेन्द्र चौधरी के खाते में जमा करवा गई थी। यह भी पढ़ें मुहूर्त का झांसा देकर पति-पत्नी को बुलाया
दो दिन बाद ही बाबूसिंह व प्रेम ने पीड़ित को फोन कर शादी के तुंरत बाद मुहूर्त का झांसा देकर पति-पत्नी को खोखरिया फांटा के पास मकान में बुलाया था। वह अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर खोखरिया फांटा के पास मकान के लिए रवाना हुआ। सारण नगर पुल के पास प्रेम ने फोन कर उसकी बाइक रुकवाई। इतने में कपड़े से मुंह बांधे एक व्यक्ति आया और पत्नी बाइक पर उसके पीछे बैठकर भाग गई। प्रेम भी इन दोनों के साथ भाग गया। पीडि़त ने बाबूसिंह को फोन कर जानकारी दी और पत्नी को लाने का आग्रह किया, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। फिर उसने मोबाइल बंद कर दिया।