वर्तमान में पीएचसी केन्द्र पिछले कई वर्ष से ग्राम पंचायत के दो कमरों में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है, जहां पर डॉक्टर, मेल नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, एलएसयू सहित कुल नौ स्टाफ कार्यरत है। दो कमरों में भी एक कमरे में आधी जगह पंचायत का सामान रखा है। मात्र दो कमरों में संचालित हो रही पीएचसी में चिकित्साकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मरीजों के इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस भवन के शुरू हो जाने से जोलियाली, बम्बोर दर्जियान, हेमनगर, पोपावास, मेघलासिया, लोरड़ी देजगरा, कराणी, जानादेसर, मूंडसर, अजीतनगर, बावरली सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों को नजदीक में चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
वर्तमान में दो कमरों में संचालित पीएचसी पूनियां की प्याऊ में औषधि केन्द्र का स्टोर रूम भी शामिल है, जिसमें भी आधी जगह पंचायत का सामान रखा पड़ा है। प्रशासन नवीन बने भवन में बिजली कनेक्शन कर पीएचसी शुरू करवाए तो इलाज करने में आसानी हो जाएगी।
– डॉ. हंसराज राजपुरोहित, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूनियां की प्याऊ