Weather Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इन शहरों में कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, होगी मूसलाधार बारिश
इसमें अभय कमांड कंट्रोल रूम के कैमरों के अलावा हाल ही में सरदारपुर क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की भूमिका मुख्य रही। सरदारपुरा निवासी सरदार सिंह रगा सात जून को शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंडोर एक्सप्रेस से रवाना हुए। रात को उनके घर में चोरी हो गई। इसकी जानकारी अगले दिन पड़ोसियों ने दी। चोर ने मकान के तीन ताले तोडक़र सोने और चांदी के कई आभूषण चुरा लिए। 10 हजार की नकदी भी पार कर ली।गर्मियों की छुट्टियों में भी बेटियां नहीं आ रहीं अपने पीहर, फिर गुस्से में महिलाओं ने कर दिया ऐसा काम
राजेश उर्फ मुर्गी को पकड़ा सरदारपुरा थाना अधिकारी कुंभकरण के नेतृत्व में पुलिस ने टीम गठित की।इसने अभय कमांड सहित स्थानीय कैमरों को खंगाला। इंटेलिजेंस सूचना के आधार पर प्रताप नगर डब्बू बस्ती निवासी राजेश उर्फ मुर्गी पुत्र बल्लू बलराम उर्फ शेरखान को गिरफ्तार किया। राजेश के खिलाफ खांडा फलसा, प्रताप नगर, चोपासनी हाउङ्क्षसग बोर्ड, प्रताप नगर, शास्त्री नगर थाने में एक दर्जन मुकाबले दर्ज है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में भदवासिया सांसी बस्ती निवासी धर्माराम उर्फ टिल्लू पुत्र भंवरलाल को भी पकड़ा है।