अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज ने बताया कि केरू निवासी चेतनगिरी (14) पुत्र हीरपुरी का शव 12 मील क्षेत्र में बाबा रामदेव मंदिर के पास हाईवे किनारे मिला। मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। दो युवकों से पूछताछ की जा रही है। हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत आर्थिक सहायता व मुख्यमंत्री सहायता कोष से दस लाख रुपए दिलाने की मांग को लेकर परिजन, ग्रामीण व गोस्वामी समाज धरने पर बैठ गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद शाम को साढ़े पांच बजे परिजन शव उठाने को राजी हुए। थानाधिकारी देवीचंद ढाका का कहना है कि बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा गया। जांच की जा रही है।
करंट से हत्या या अन्य कारण, पीछे भागे तो मौत
परिजन व ग्रामीण का आरोप है कि मृतक चेतनगिरी शनिवार देर रात टी-20 विश्वकप का फाइनल मैच देखने के बाद घर से निकला था। दूसरे दिन रविवार सुबह नौ बजे उसका शव मिला था। परिजन का आरोप है कि उसका अपहरण करने के बाद मारपीट की गई। करंट लगाकर या गला घोंटकर हत्या की गई है। फिर मामला छुपाने के लिए शव बोरे में डालकर 12 मील मंदिर के पास ले जाकर फेंका गया। पुलिस को अंदेशा है कि मृतक देर रात गांव में ही सहपाठी से मिलने उसके घर गया था। आवाज सुन घरवाले जागे और चिल्लाए। तब चेतन भाग निकला। खेत में मवेशियों से बचाव के लिए करंट प्रवाहित कर रखा था, जहां वह करंट की चपेट में आ गया था। पीछा करने लोगों ने उसे संभाला और अस्पताल लेकर रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में मौत होने पर बोरे में डाल शव वहीं फेंक दिया था। दोनों पहलूओं से जांच की जा रही है।
इन मांगों पर बनी सहमति
सम्पत पूनिया के नेतृत्व में परिजन व ग्रामीण शव के साथ मौके पर ही धरने पर बैठ गए। दशनाम गोस्वामी समाज संस्थान (देहात मण्डल) ने मुख्यमंत्री के नाम मांगों को ज्ञापन सौंपा। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, सीएम रिलीफ फण्ड से दस लाख रुपए आर्थिक सहायता, शव का बोर्ड से पोस्टमार्टम व पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता के बाद तुरंत गिरफ्तारी, बोर्ड से पोस्टमार्टम व पीडि़त प्रतिकर स्कीम से आर्थिक मदद पर सहमति बनी। सीएम सहायता कोष से आर्थिक सहायक दिलाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
पिता गमगीन, भाई बीमार
मृतक के पिता का कहना है कि वो सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं। पुत्र चेतन रात 12 बजे मैच देखने के बाद घर से बाहर गया था। रात एक बजे वो उठे, लेकिन चेतन नजर नहीं आया। रविवार सुबह चार बजे तक भी चेतन घर पर नहीं था। सुबह होने पर पिता अपने काम पर लग गए। फिर पुत्र का शव मिलने की सूचना मिली। मृतक चेतन दसवीं कक्षा में पढ़ता था। पढ़ाई के साथ-साथ वह छोटा-मोटा काम भी करता था। उसके एक भाई व बहन है। भाई बीमार बताया जाता है।
हाईवे पर भारी पुलिस देख लोग सहमे
ऐहतियात के तौर पर वारदातस्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। सुबह नौ से शाम छह बजे तक चारों तरफ भीड़ व पुलिस नजर आई। यह देख हाईवे से निकलने वाले लोग सहमे से रहे। उन्हें किसी बड़े विवाद की आशंका हुई।