व्यवसायी व सहेली का भी होगा पॉलीग्राफ टेस्ट
पुलिस ने एफआइआर में नामजद व्यवसायी और सहेली सुनीता का पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती है। इसके लिए पुलिस ने अदालत में आवेदन किया। इस पर बुधवार को सुनवाई होगी।ऐसे चला सम्पूर्ण घटनाक्रम…
27 अक्टूबर : सरदारपुरा बी रोड से अनिता ऑटो में निकली और गंगाणा पहुंची।28 अक्टूबर अलसुबह : गुलामुद्दीन ने हत्या कर शव के छह टुकड़े कर गाड़ दिया।
29 अक्टूबर : पुलिस घर पहुंचते ही गुलामुद्दीन फरार।
30 अक्टूबर : गड्डा खुदवाकर अनिता के शव के टुकड़े निकलवाए।
31 अक्टूबर : व्यवसायी, गुलामुद्दीन व उसकी पत्नी पर हत्या की एफआइआर दर्ज।
2 नवम्बर : गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा परवीन गिरफ्तार।
महिला ब्यूटीशियन की हत्या का मामला: बयान बदलता गुलामुद्दीन… अब बोला- इसलिए बेरहमी से मार डाला अनिता को
7 नवम्बर : मुम्बई से गुलामुद्दीन पकड़ा, दूसरे दिन जोधपुर लाकर गिरफ्तार किया।
13 नवम्बर : 15वें दिन शव का पोस्टमार्टम कराया।
18 नवम्बर : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल धरने में शामिल हुए।
19 नवम्बर : रात तीन बजे विधायक भैराराम सियोल व पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रङ्क्षसह धरनास्थल पहुंचे और मांगों पर सहमति बनने घोषणा की।
19 नवम्बर : मृतका के शव का अंतिम संस्कार।